◾ओड़िसा से मोटर सायकल पर शराब ला रहा आरोपी अमलीपाली में गिरफ्तार◾आरोपी से पैशन प्रो मोटर सायकल, 20 लीटर महुआ शराब जप्त, सरिया पुलिस ने की कार्रवाई◾
सरिया पुलिस ने मुखबिर सूचना पर अमलीपाली के पास नाकेबंदी कर मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकड़ा है.आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब एवं मोटर सायकल की जप्त की गई है.आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मोटर सायकल पर ओड़िसा से शराब लेकर सरिया की ओर आ रहा है । थाना प्रभारी ने अविलंब स्टाफ को कार्रवाई के लिये रवाना किया गया. स्टाफ द्वारा हिच्छापुर मार्ग अमलीपाली में छिपकर आरोपी के आने का इंतजार किये । सुबह भोर में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरी लादे लाता दिखा. जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम विनोद कुमार सिदार पिता सीताराम सिदार उम्र 24 वर्ष साकिन अमलीपाली का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से मोटर सायकल पर बंधा हुआ प्लास्टिक के बोरी अंदर प्लास्टिक के थैला में 20 लीटर महुआ शराब मिली. आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब कीमत ₹2,000 एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन CG-13-AK 0648* को जप्त कर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की
कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । टूटी कलम समाचार