◾दुष्कर्म के रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता◾अपराध रजिस्टर्ड के महज 3 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर◾
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक
अमित सिंह
के नेतृत्व में दुष्कर्म के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज के महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने प्रकरण का चालान भी शीघ्र न्यायालय पेश किया जावेगा.जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र की महिला ने थाना आकर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को लिखित आवेदन देकर बताई कि ग्राम खडगांव चौकी जोबी में रहने वाला पदुम दास महंत जो पूंजीपथरा में काम करता है.शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करना बताई । पीड़िता ने बतलाया कि पदुम दास महंत इसे धमकी देता है कि वह और भी कई लड़कियों का जिंदगी बर्बाद कर चुका है. पुलिस में रिपोर्ट करोगी को परेशानी में पड़ जाओगी कहकर धमकी देता है.थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता के लिखित आवेदन पर अप.क्र. 287/2021 धारा 506,376 IPC का अपराध दर्ज कर अपने स्टाफ को आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पूंजीपथरा और जोबी रवाना किये.घरघोड़ा पुलिस की एक टीम द्वारा आरोपी पदुम दास महंत पिता मोहन महंत उम्र 21 वर्ष निवासी खडगांव चैकी जोबी थाना खरसिया को पूंजीपथरा थाना क्षेत्रांतर्गत इंडस्ट्रीयल पार्क से महज 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। घटना के संबंध में पिड़िता बताई कि वर्ष 2020 में घरघोडा तहसील न्यायालय अपने रिश्तेदार के पास गई थी. रिश्तेदार के माध्यम से उनके परिचित पदुमदास महंत से जान परिचय हुआ था । कुछ दिनों बाद पदुम ने तुम्हे पसंद करता हूं.शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर बहला फुसलाकर उसकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाया और शादी करने का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा.शादी करने एवं साथ रहने के दबाव डालने पर दिनांक 25.02.2021 के बाद से घर आना जाना एवं बातचीत करना बंद कर दिया.पीडिता जब आरोपी से मोबाईल पर संपर्क की तो पदुम पीड़िता को “कई महिला एवं लडकियों को बर्बाद कर चुका हूं.दोनों के बीच के रिश्ते को सार्वजनिक कर बदनाम कर दूंगा” कर धमकी देने लगा.महिला संबंधी संवेदनशील प्रकरण में त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक अमित सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक चंदनसिंह नेता
म, आरक्षक नंदकुमार पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । टूटी कलम समाचार