टी-20 टूर्नामेंट की टीमें घोषित
मेंटर व कप्तान के नाम सामने आए
रायगढ़। जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला क्रिकेट संघ की सहमति से टी-20 टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। इसके लिए आयोजन समिति ने 8 टीमों के नाम की घोषणा कर दी है। आयोजन समिति के सदस्य रामचन्द्र शर्मा, महेश वर्मा, विनय साहू, प्रशांत शर्मा ने बताया कि टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन की तैयारी जोरो पर है। जिसके लिए प्रारंभिक चरण में 8 टीम के नाम सामने आ गए है। जो इस प्रकार है।टीम का नाम – 1.पाली फाईटर्स
टीम मेंटर – सुरेन्द्रपाल सिंह बल
टीम कप्तान – सचिन चौहान
2.टीम का नाम – काईजर रॉयल्स
टीम मेंटर – महेश साव
टीम कप्तान – राहुल सिदार
3. टीम का नाम – ट्रीनिटी स्टार
टीम मेंटर – सरणदीप सिंह
टीम कप्तान – गगनदीप सिंह
4.टीम का नाम – एबीपीएस राफेल
टीम मेंटर – संजय राज सिंह
टीम कप्तान – ऋषभ चौबे
5.टीम का नाम – अनूप रोड वारियर्स
टीम मेंटर – अनूप बंसल
टीम कप्तान – रवि सिंह
6.टीम का नाम – संस्कार स्काईज
टीम मेंटर – रश्मि रामचन्द्र शर्मा
टीम कप्तान – अमित कुंवर
7.टीम का नाम – रायगढ़ राईजिंग स्टार
टीम मेंटर – सतीश चौहान
टीम कप्तान – करण महेश
8.टीम का नाम – वेदिक राईडर्स
टीम मेंटर – आनंद अग्रवाल
टीम कप्तान – आशीष चौहान
टीम चयन प्रक्रिया 1& सितंबर को
आयोजन समिति के सदस्य अमित कुंवर, रवि सिंह, अक्षय गुप्ता, स्वराज शर्मा ने बताया कि रायगढ़ के सभी खिलाडिय़ों को 8 टीम में बांटा गया है जो अपने कप्तान और मेंटर के सहयोग से अपनी-अपनी टीम का गठन आयोजन समिति की सहायता से करेंगे। जिससे सभी टीमे बराबरी की रहें। ताकि टूर्नामेंट में सभी को समान मौका मिल सके।
वरिष्ठ खिलाडिय़ों के शामिल होने से बढ़ा रोमांच
आयोजन समिति के सदस्य सचिन चौहान, निलेश तिवारी, सूरज आचार्या, करण महेश, विशाल सिंघानियां ने बताया कि इस टी-20 टूर्नामेंट में वरिष्ठ खिलाडिय़ों के शामिल होने से प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ गया है। अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज पंकज बोहिदार, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी एवं दिग्गज ऑलराउंडर रामचन्द्र शर्मा, राजा गोरख आदि के टूर्नामेंट में भाग लेने से जूनियर खिलाडिय़ों में उत्साह बढ़ गया है। क्योंकि इनके खेलने से इनके अनुभव से युवा खिलाडिय़ों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। टूटी कलम समाचार