
टूटी कलम समाचार…. टूटी कलम के द्वारा लगातार समाचार चलाकर बरमकेला थाने की पोल खोलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने संज्ञान लेते हुए। नया नया प्रमोशन प्राप्त बड़े दरोगा नेलशन कुजूर के सांथ ही छोटे दरोगा कमल राजपूत के अतिरिक्त आरक्षक नंदू को लाईन अटैच कर एक तरह से पूरे थाने की सर्जरी कर दी गई। टूटी कलम समाचार

पुलिस कप्तान के आदेशानुसार लाईन में पिछले कई माह आराम फरमा रहे निरीक्षक ध्रुव कुमार मार्कण्डेय को बरमकेला थाने की महती जिम्मेवारी सौपी गई है। टूटी कलम समाचार

इसी तरह से धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को विश्राम देते हुए लाईन भेजा गया है। वही लाईन में आराम कर चुके निरीक्षक विजय पैंकरा को उनके निवास के करीब धरमजयगढ़ थाना का प्रभार सौपा गया है। टूटी कलम समाचार
