वेल लेफ्ट जरूरी भी है
हम किसी न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से क्यों जुड़ते हैं या जोड़ दिए जाते हैं?
ताकि जनसंपर्क विभागों के भेजे हुए खबरों को 100 से अधिक बार देख सकें। पहचान वाला है तो रुकेगा नहीं तो वेल लेफ्ट कर देगा। भेजने वाला खुद कभी आगे पीछे नहीं देखता सीधा एक सूत्रीय कार्यक्रम कॉपी-पेस्ट एंड गो।
हर एक फुलस्क्रीन कार्ड में खबर के अलावे उसके व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने का लिंक, स्वयं को सूबे का सबसे बड़ा कहलाने दंभ जरूर मिलेगा। कई और भी महान हैं जो थोक में सुबह-शाम सारा कॉपी पेस्ट एक साथ भेज देते हैं।
कुछ महानुभाव ऐसे भी हैं जिनकी प्रेस विज्ञप्ति यदि छप जाए तो वह उसकी कतरने-लिंक की भी उल्टी हर जगह कर देते हैं। शायद ज्यादा नंबर से रुआब का पता चले। टूटी कलम
ऐसे तमाम लोगों से अनुरोध कि फारवर्ड करने वाला पैटर्न अब बदल चुका है, एड सेल्स के नए नियमों से रूबरू हो जाएं। और हां एक बारी एनालिटिक्स में चेक जरूर करना कि फॉरवर्ड का कितना नफा-नुकसान हुआ। टूटी कलम
इतना मेहनत का फायदा क्या हुआ जैसे ही विभिन विभागों के जनसंपर्क से ख़बर जारी होती है कॉपी पेस्ट की होड़ लग जाती है और ईमानदारी से वे सब करते हैं। पर ये लोग तो आपको पत्रकार नहीं मानते क्योंकि जनसंपर्क विभाग की लिस्टिंग में आप नहीं हो। कई भोकाली यूट्यूब वाले हैं, यह अपने जनसंपर्क विभाग की ही खूबसूरती है।
खैर बात हासिल-पाई की हो रही थी तो यहां नक्कालों नहीं मक्कारों से सावधान। टूटी कलम
बाकी यह ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे फारवर्ड प्लेयर को रखे या फिर न रखे। लोग स्क्रोल करके आगे बढ़ते रहेंगे और फारवर्ड प्लेयर अपने एक सूत्रीय गोल में।टूटी कलम
अब टूटी कलम के द्वारा एडिट….सबसे ज्यादा उत्साहित वे पत्रकार होते है। जो पुलिस dsr को इस तरह से लपकर कॉपी पेस्ट कर शेयर करते है मानो यदि वे चूक गए तो 100 मीटर की दौड़ कोई अन्य न बाजी मार ले।इसके बाद नम्बर आता है निगम pro के समाचारो का जिसकी कॉपी पेस्ट कर कॉपी पेस्ट मास्टर महापौर एवं पार्षदों के करीबी होने पर प्रयासरत होते है। जनसम्पर्क विभाग के समाचारो में वह तीखापन न नही होता जो भाजपा-कांग्रेस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियो में होता है। इसलिए कोई जायकेदार समाचार न रहने पर उक्त विभाग के द्वारा जारी समाचारो को बेमन से स्थान दिया जाता है। उद्योग प्रबंधनों के द्वारा जारी समाचारो की कॉपी पेस्ट कर जेबें गर्म रखने की कोशिशें की जाती है। टूटी कलम समाचार