टूटी कलम समाचार रायगढ़…. लैलूंगा में मदन मित्तल एवं अंजू मित्तल की हुई हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। लैलूंगा बंद, चक्काजाम, पत्थलगांव बंद का आह्वान कर एक तरफ से पुलिस के कार्यो में बाधा एवं रुकावट डालने का प्रयास किया गया क्योंकि पुलिस आंदोलनकारियों को संभाले या फिर हत्यारो की धरपकड़ करे परन्तु शाबास रायगढ़,पुलिस जिसने आंदोलन,चक्काजाम को इग्नोर कर हत्यारो की खोज खबर करने में 3 दिनों से लगातार पूरी ऊर्जा खपा दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, आई जी बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी के कुशल मार्गदर्शन में नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के कुशल दिशा निर्देशन में लैलूंगा,रायगढ़ पुलिस कदम फूंक फूंक कर सही दिशा की ओर बढ़ी। जिसका सुखद परिणाम सामने आया कि लगभग सभी आरोपियों की पहचान कर दबोच लिए गए। अब पुलिस घटना को अंजाम देने के कारणों एवं हत्या के समय उपयोग किये गए साक्ष्यों,वहानो,कपड़ो आदि को जप्त कर केस डायरी मजबूत करने में लगी हुई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस हत्याकांड पर छाए सस्पेंस पर से पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा पर्दा हटाकर आरोपियों को बेनकाब किया जा सकता है। टूटी कलम समाचार