- श्री रुपानाधाम स्टील में दो दर्जन से भी अधिक युवको ने घुसकर किया मारपीट व तोड़फोड़.गार्ड से की लूटपाट.. गार्ड को जान से मारने का किया प्रयास.. … सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुए युवक.. सराईपाली प्लांट में भय का वातावरण…

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद
श्री रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड सराईपाली में आज सुबह साढ़े नौ बजे दो दर्जन से अधिक युवक मुख्य द्वार से लाठी डंडो से लैस बलात प्लांट में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की सुरक्षाकर्मी के साथ लूटपाट करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश भी की .. सुरक्षाकर्मियो के समझाए जाने पर भी युवको ने भारी हंगामा मचाया.. इनके इस कृत्य के सबब का पता नहीं चल पाया है.. लिहाजा सीसीटीवी में कैद युवको की शिनाख्त ग्राम जमडबरी ग्रामपंचायत के संतोष चौहान. सोनू चौहान. सुधीर मालाकार नारायण राठिया. विनोद व अन्य के रूप में हुई है.
रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षा अधिकारी ने इन सभी के खिलाफ पूंजीपथरा थाने में नामजद शिकायत की है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते जांच की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है…. समूचे रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। टूटी कलम समाचार

सिक्युरिटी गार्डों में दिखी एकता की कमी..प्लांट के भीतर से बाहर खींचकर निकालकर गार्ड को जिस तरीके से मारा गया है। उससे यह स्पष्ट दिख रहा है कि गार्डों में एकता की कमी रही। एक गार्ड को बुरी तरह से मारते हुए उपद्रवी तत्व उपद्रव करते रहे और अन्य सिक्युरिटी गार्ड तमाशाबीन बने देखते रहे। यदि उपद्रवी तत्वों को कम्पनी के अंदर उत्पात मचाते देखकर मेन गेट बंदकर दिया जाता तो असमाजिक तत्वों के हौसले पस्त होते ही सांथ ही उनपर बलवा, डकैती,हत्या का प्रयास आदि की धाराएं तब भी लगती। जो अब भी लगेगी टूटी कलम समाचार

स्कूल ड्रेस पहने हुए है हिंसक रूपी युवक घटना की फोटो एवँ वीडियो देखने पर दिख रहा है कि बलवा को अंजाम देने वाले लड़के स्कूल ड्रेस पहने एवँ बैग लटकाए हुए है। जो कि गार्ड पर बेल्ट,डंडे,घूंसे,लात,कुर्सी से ताबड़तोड़ हमला कर रहे है। यह देखकर लग रहा है कि विवाद एक ही गार्ड से हुआ है। जिसकी वजह आपसी रंजिश या फिर महिला हो सकती है। टूटी कलम समाचार

गार्ड को उठाकर ले जाने की कोशिश..लगता है कि घटना को गम्भीर अंजाम देने के लिए उपद्रवी तत्व गार्ड को फैक्ट्री से बाहर खींचते हुए अन्यंत्र स्थान पर ले जाना चाह रहे थे ताकि उसकी हत्या की जा सके परन्तु लोगो की मौजूदगी एवं बीच बचाव की वजह से संभव न हो सकता अन्यथा मामला काफी गम्भीर हो जाता। टूटी कलम समाचार

सिक्युरिटी गार्डों को करना होगा हथियारों से लैस…. घटी घटना की भयानकता को देखते हुए अब यह जरूरी हो गया है कि सिक्युरिटी एजेंसी चलाने वाले प्रबन्धको को अपने तैनात गार्डों को आत्मरक्षार्थ लाठी,डंडों,बंदूकों की उपलब्धता करवानी पड़ेगी क्योंकि आने वाला समय और खराब हो सकता है एवँ गार्डों में शारीरिक दक्षता, हट्टे कट्टे,छरहरे,जिस्मानी ताकत आजमाकर भर्ती की जानी चाहिए। बहुतायत यह देखा जाता है कि गार्ड दुबले,पतले, मरियल,कृशकाय, अधेड़ होते है जो कि स्वयं की रक्षा करने में अक्षम होते है। जिनके हांथो के पंजों की ताकत गांजा रगड़ने से ज्यादा नही होती एवं बहुत से गार्ड शराब का सेवन कर ड्यूटीरत होते है। इस तरह के गार्डों को सिक्युरिटी का जिम्मा सौप कर कुछ तथाकथित एक्स आर्मी वाले लोग मोटी चांदी काटते है। जिनकी जांच करना भी अति आवश्यक हो गया है। टूटी कलम समाचार
