टूटी कलम ब्रेकिंग…पिछले माह रायगढ़ जिले के लैलूंगा शहर में प्रतिष्ठित व्यवसाई एवँ कांग्रेस के एल्डरमेन मदन मित्तल एवँ अंजू मित्तल की किन्ही तत्वों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद रायगढ़,खरसिया,घरघोडा,पत्थलगांव आदि में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन कर पुलिस की शैली पर आक्रोश व्यक्त किया गया था। तब जाकर पुलिस ने आनन फानन में 6 नाबालिग पाउचचोरों को पकड़कर इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी करार कर दिया गया था। यह बात किसी को भी हजम नही हो रही थी कि महज 12- 15 वर्ष के टटपुँजिया, चखना चोर बालको के द्वारा डबल मर्डर भी किया जा सकता है और वह भी तब जब मदन मित्तल एवँ अंजू मित्तल की नींद खुल चुकी थी। टूटी कलम समाचार

स्नेफर डॉग की भूमिका को नजर अंदाज कर दिया गया..इस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली गई थी। जो घटना स्थल से गंध सूंघकर गायत्री मंदिर तक दौड़कर ठिठक गया परन्तु पुलिस ने बतलाया कि हत्यारे चोर मदन मित्तल के घर के पीछे स्थित चखना दुकान से पान पाउच,मिक्चर,बिस्किट,पानी पाउच,बीड़ी,सिगरेट की चोरी कर मदन मित्तल के घर मे दाखिल हुए थे। इसमें यह प्रश्न उठता है कि स्नेफर डॉग घटना स्थल से चखना स्थल की ओर क्यो नही दौड़ा ? टूटी कलम समाचार

हत्या के समय को लेकर भी स्पष्ट नही हो पा रहा है…पुलिस ने बतलाया कि हत्या रात 12 से 2 के बीच हुई थी। जबकि जिन नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है। वे रात 2.28 बजे मैदान में बैठकर शराबखोरी कर रहे थे। बतलाया जा रहा है कि हत्यारे लोहे की ग्रिल काटकर घर मे दाखिल हुए थे। जो कि असंभव है कि 12-15 वर्ष के बालक लोहे की ग्रिल काट सके और ग्रिल काटने से शोर भी उतपन्न न हुआ। टूटी कलम समाचार

पुलिस जांच से असंतुष्ट विधायक सहित परिजनों ने एसआईटी से जांच करवाने की लगाई थी गुहार..लैलूंगा में मित्तल दम्पत्ति की हत्या के बाद उनके परिजन एवँ क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार पुलिस जांच से असंतुष्ट हो गए थे। जिन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एसआईटी से जांच करवाने बाबत आवेदन भी दिया था कि तथाकथित नाबालिग आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे मात्र 80 हजार रुपये बरामद करना पुलिस ने बतलाया जबकि एक अनुमान के अनुसार 25 से 30 लाख रुपये की कीमत के जेवरों से भरा बैग घटना स्थल से गायब पाया गया। सूत्रों के अनुसार घटना के वक्त बैग में एक करोड़ रुपये की नगद रकम भी थी। जिसमे से आरोपियों ने मात्र 1 लाख रुपये ही निकालकर बाकी छोड़ दिये थे। टूटी कलम समाचार

समर्पित कांग्रेसी थे मदन मित्तल…लैलूंगा के स्व. मदन मित्तल शुरू से ही कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे। वे वर्तमान कांग्रेसी विधायक चक्रधर सिंह सिदार के किचन केबिनेट के सदस्य थे। चुनाव के समय उन्होंने भरपूर आर्थिक मदद कर चक्रधर को चुनाव जितवाया था। मदन मित्तल के न रहने से सबसे बड़ा नुकसान विधायक चक्रधर सिदार को हुआ है। जिसकी भरपाई असंभव है। मदन मित्तल के द्वारा चक्रधर सिदार को की गई सहायता का बदला मदन मित्तल के वास्तविक हत्यारो को बेनकाब करके उतारा जा सकता है।जिससे स्व.मदन मित्तल एवँ अंजू मित्तल की आत्मा को शांति एवं मोक्ष मिल सकेगी। टूटी कलम समाचार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी द्वारा गठित एसआईटी की टीम रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से मुलाकात कर लैलूंगा रवाना हो गई है। जहां जाकर उनके द्वारा नये शिरे से बारीकिकियो से जांच कर दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठाये जाने की संभावनाओं ने जोर पकड़ लिया है। उम्मीद है कि मास्टरमाइंड एवँ लोगो के चेहरों पर पड़े नकाब उठने पर पैरों तले जमीन सरक जाएगी। टूटी कलम समाचार