सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कोतरारोड थाना अंतर्गत ग्राम एवं निगम के वार्ड गोरखा में तथाकथित नेपाली महिला की हुई हत्या के आरोपी तक पुलिस के हाथ पहुंच गए है। पूरब दिशा से सायकल पर सवार होकर उत्तर दिशा गया था हत्यारा,संभवतया मोबाईल लोकेशन ने खोला राज, हत्प्राण महिला थी आरोपी की बड़ी साली। पुलिस करेगी शीघ्र खुलासा।