पत्थलगांव की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
आरोपी
1.बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली , बैढ़न
- शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली
दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं एवं छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
टूटी कलम समाचार… जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में उस समय अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जब एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगो को अपनी चपेट में ले लिया।
6 दिन तक माता की भक्ति एवँ 3 दिन शक्ति की आराधना में लीन भक्तगण जब प्रतिमा विसर्जन के लिए कर्मा पार्टी,बाजे गाजे,ढोल के सांथ फटाखे फोड़ते, झूमते नाचते,गाते भक्ति की मस्ती से सराबोर होकर जा रहे थे। उसी समय दबे पांव तेज रफ्तार अनियंत्रित महिंद्रा क्वांटो कार ने जनसमुदाय को अपनी चपेट में ले लिया। लोग जब तक समझ पाते तब तक कालरूपी कार नजरो से ओझल हो गई थी। तब कुछ साहसी युवक बाईक से कार का पीछा करने लग गए। अनियंत्रित गति से दौड़ रही क्वांटो 5 किलोमीटर दूर जाकर खेत मे उतर गई। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर ड्राइवर एवं उसके सहयोगी की जमकर धुलाई कर डाली।
इस घटना में 30 के करीब लोगो के घायल,5 गम्भीर,3 मृत होने के समाचार है। पत्थलगांव शहर में मातम पसर गया है। शहर की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जशपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पत्थलगांव पहुंचकर हालात पर नजरें रखे हुए है।