कोरोना की इस महामारी को कुछ लोग अवसर बना लिए है और अपने हर अवैध काम को वैध बनाने की ठान लिए है क्योंकि जनसुनवाई महज दिखावा है कोई भी कितना भी विरोध करे जनसुनवाई सम्पन्न हो ही जाती है क्योकि कोरोना काल मे कोविड के नियमो का हवाला दे कर जनसुनवाई का विरोध करने वाले ग्रामीणों को बोलने से पहले ही रोक दिया जाता है सूत्रों की माने तो ऐसा ही प्लान इस जनसुनवाई के लिए भी बनाया गया है। इस कोरोना काल मे उद्योगों ने भरपूर आनंद उठाया है जहाँ एक ओर प्रशासन कोरोना वायरस से ग्रसित लोगो की देख भाल में व्यस्त थे तो वही रायगढ़ के पैसे वाले गुढ़ेली में स्थित माइंस के इंसाननुमा सैतान अवैध माइंस से खुदाई कर पैसे कमाने में कोई कसर नही छोड़े है ।

गांव में जनसुनवाई की सूचना ही नही….
समाचार पत्र के माध्यम से सूचना मिली कि गुढ़ेली क्षेत्र में 30 तारीख को जनसुनवाई होने जा रही है लेकिन शायद शासन को यह ज्ञात नही की प्रदूषण के मामले में प्रदेश ही नही पूरे देश मे रायगढ़ का नाम शुमार है फिर भी प्रशासन इस क्षेत्र में जानसुनवाई क्यो करवा रही है । इस क्षेत्र के युवाओं से जब जनसुनवाई के सम्बंध में चर्चा की गई तो पता चला कि चंद दिनों बाद जहा जनसुनवाई होनी है वहा के युवाओं को यह पता ही नही की हमारे गांव में जनसुनवाई होने वाली है जनसुनवाई का नाम सुनते ही युवा आक्रोशित हो गए है और इस जनसुनवाई का भरपूर विरोध करने की मंशा बना डाली है युवाओ का कहना है कि और हमारे क्षेत्र को बर्बाद नही होने दिया जाएगा। युवाओ का कहना है कि जिस शासन प्रशासन ने जनसुनवाई की अनुमति दी है उन्ही के गांव में जनसुनवाई आयोजित कर खदान को खोला जाए।
जनसुनवाई एक दिखावा….
रायगढ़ के पर्यावरण प्रेमियों की माने तो प्रशासन जनसुनवाई महज दिखावे के लिए कर रही है इस क्षेत्र में पहले से ही खुदाई का काम अवैध तरीके से हो रहा है। फिर जनसुनवाई का दिखावा क्यो किया जा रहा है पर्यावरण प्रेमियों से चर्चा कर ज्ञात हुआ कि जनसुनवाई मतलब अवैध काम को वैध करने का लाइसेंस देना होता है।
कुछ दिनों पहले मिला था शव…..
सब जानते है कि गुढ़ेली में पत्थर की अवैध खुदाई होती है और अवैध खुदाई कर समतल जगह को खाई में तब्दील कर दिया है रायगढ़ के धन्ना सेठो व पैसे वाले पर्यावरण विरोधी की देन है जो यहा आए दिन हत्या लूटपाट जैसे घटना घटित हो रहे है । सूत्रों की मानतो कुछ दिनों पूर्व यहा की अवैध खाई में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था ।
कलेक्टर पर हमला ……
विदित हो कि गुढ़ेली में जारी अवैध खुदाई की लगातार शिकायत की जांच करने गए डिप्टी कलेक्टर को भी इन अवैध कारोबारियों ने जान से मारने का प्रयास किया था रसूखदारों लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद डिप्टी कलेक्टर की जान बच गई ।
राजनेताओं की सरपरस्ती में जनसुनवाई….
इस क्षेत्र के लोगो से जानकारी मिली कि वर्तमान में होने वाली जनसुनवाई किसी मामूली लोगो की नही इसमे रायगढ़ के राजनीति करने वाले लोग इसके पीछे से इशारा कर इस जनसुनवाई को करवाने प्रशासन पर दबाव बना रहे है।