सिनेमा जगत

न्यूड फोटो से सुर्खियां बंटोरने वाली हसीनाएं…फिल्म जगत के रुपहले पर्दे पर है फ्लॉप…इंडस्ट्री के लोग भी अच्छी नजरो से नही देखते…अंदर देखें पूनम पांडे,शर्लिन चोपड़ा, सोफिया हयात,सपना,गहना वशिष्ठ के बोल्ड अवतार…

पूनम पांडे
  • 1/7

ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध हर किसी को आकर्षित करती है. लेकिन यहां हर किसी के सपने को मुकम्मल जहां नहीं मिलता. इसलिए पॉपुलर होने और लाखों आर्टिस्ट्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हर कोई कुछ अलग करने की जुगत में लग जाता है. कई हीरोइनें बॉलीवुड में ऐसी हैं जो फिल्मी पर्दे पर पहचान नहीं बना पाईं.टूटी कलम काला सच

पूनम पांडे
  • 2/7

सितारों से सजी दुनिया में अपना वजूद बनाने के लिए इन एक्ट्रेसेज ने अपनी ग्लैमरस इमेज को फ्लॉन्ट किया. इसमें वे काफी हद तक कामयाब भी रहीं. आज ये हीरोइनें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपनी इस रिपोर्ट में उनके बारे में बात करते हैं. टूटी कलम घिनौना सच
 

शर्लिन चोपड़ा
  • 3/7

शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. वे प्लेबॉय मैगजीन में न्यूड पोज देने वाली पहली भारतीय हैं. बिग बॉस में भी दिखीं. लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली. शर्लिन के इंस्टा पेज पर उनकी रिवीलिंग फोटोज की भरमार है. शर्लिन का खुद का एप और यूट्यूब चैनल भी है, जहां उनके एरोटिक वीडियो शेयर होते हैं. शर्लिन की इंस्टा पर कई न्यूड फोटोज हैं. टुटी कलम शर्मिंदा न्यूज
 

 सोफिया हयात
  • 4/7

मॉडल, एक्ट्रेस के बाद नन बनीं सोफिया हयात अक्सर चर्चा में रहती हैं. सोफिया सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो साझा करने में नहीं हिचकिचातीं. सोफिया अपने इन पोस्ट्स की वजह से विवादों में भी बनी रहती हैं. टूटी कलम
 

पूनम पांडे
  • 5/7

पूनम पांडे
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने फिल्म नशा से 2013 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन वे दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहीं. पूनम पांडे एरोटिक परफॉर्मर हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनकी ढेरों न्यूड तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाएंगे. टूटी कलम
 

गहना वशिष्ठ
  • 6/7

गहना वशिष्ठ
गहना वशिष्ठ मिस एशिया बिकिनी रह चुकी हैं. वे एकता कपूर की गंदी बात 3 में दिखी थीं. वे अपने बोल्ड और एरॉटिक रोल्स के लिए जानी जाती हैं. गहना सोशल मीडिया पर कभी टॉपलेस तो कभी न्यूड तस्वीरें शेयर करती हैं. गहना को राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था.टूटी कलम समाचार

सपना सब्बू
  • 7/7
  • सपना सब्बू
  • सपना सब्बू पेशे से एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. सपना अपने काम से कम बल्कि बोल्ड इमेज के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. सपना ने एडल्ट टीवी सीरीज आप की सपना भाभी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वे एडल्ट सीरीज को प्रोड्यूस करती हैं. सपना के इंस्टा हैंडल पर उनकी रिवीलिंग फोटोज की भरमार है.टूटी कलम

CHANDRAKANT TILLU SHARMA

संपादक - टूटी कलम (समाचार पत्र)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button