@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम◾रायगढ़.. आज जूटमिल थानाक्षेत्र बाजीराव महरा पारा अंदर ब्रिज के पास एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव झाड़ियों में पाया गया। जिसके बाद तो मानो भूचाल सा आ गया। लोग घर पर बैठे बैठे अपने तरीके से मामले को पेश करने लगे। लोग इस बुजुर्ग महिला को युवती बतलाकर इसके सांथ दुष्कर्म होने की संभावना भी व्यक्त करने लगे। कइयों ने शादीशुदा महिला बतलाते हुए बलात्कार होने की प्रबल संभावना भी व्यक्त कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी संभावनाओं पर पानी फेर दिया। टूटी कलम
जूटमिल थाना प्रभारी गिरधारी साव ने टूटी कलम को बतलाया कि अंडरब्रिज के मुहाने पर लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव पाया गया। जो कि भीख मांगकर पेट भरा करती थी एवँ बोरा के अंदर शरीर को लपेटे रहती थी। जिसकी मृत्यु शायद हृदयाघात की वजह से हो सकती है। बरहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। टूटी कलम