@टिल्लू शर्मा ◾ टूटी कलम डॉट कॉम#क्रिकेट जगत….कमजोर टीम पाकिस्तान से शर्मनाक पराजय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए। विश्व की मजूबत समझी जाने वाली अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीमो को हराकर इस बात को साबित कर दिया कि टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड,बंग्लादेश,जिबवाम्बे,आदि की टीमें पासन में भी नही है। स्कॉटलैंड को 84 रन पर समेट कर भारत ने इतिहास रच दिया। आज सट्टा बाजार पूरी तरह से भारत की जीत के कारण डूब गया। भारत ने 84 रन का पीछा करते हुए 2 विकेट भी गंवा दिए। जबकि भारत भारत पाकिस्तान से 10 विकेटों से हारी थी फिलहाल भारत को चाहिए कि उक्त टीमो से मुकाबला करते हुए जीत का स्वाद चखते रहे ताकि सट्टा बाजार भी आबाद रह सके। टूटी कलम
आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका,न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान से जीत पाना बहुत टेढ़ी खीर हो चुकी है। टूटी कलम
यदि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट खेल को शामिल कर दिया जाए तो अमेरिका,चीन,जापान,रूस का दबदबा बरकरार हो जायेगा। अभी जिन देशों की टीमें क्रिकेट के कारण जानी पहचानी जाती है। उनको पदक जीतने में सदी लग जायेगी। टूटी कलम