✒️टिल्लू शर्मा रायगढ़.. महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरखा सिंह को नियुक्त किया है। जिनकी नियुक्ति के बाद 15-20 महिलाएं जिला कांग्रेस कार्यालय आ धमकी वे किसके इशारों पर आई वीडियो एवं फोटो से स्पष्ट हो जाता है। किसी भी पार्टी में किसी भी पद पर किसी की भी नियुक्ति होने पर यह सब ड्रामेबाजी होना,हो हल्ला करना सामान्य प्रक्रिया होती है। असंतुष्टो को संतुष्ट किसी भी हाल में नही किया जा सकता। एक तो वे उतने सक्रिय नही रहते जितनी सक्रियता किसी अन्य की नियुक्ति होने पर दिखलाने लगते है। टूटी कलम
कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर महिलाएं दूर दूर कुर्सियों पर बैठकर आपस मे गप्पे लड़ाती भी देखी गई।कार्यालय के भीतर 3,4 की संख्या में 4,5 गुटो में बटी महिलाएं भी एकजुट नजर नही आई। कुछ देर नारेबाजी हो हल्ला कर एकत्रित महिलाएं चुपचाप सरक ली। कार्यालय पहुंची महिलाओं का ज्ञापन,शिकायत पत्र लेने कांग्रेस कमेटी का कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नही होने की वजह से महिलाये वापस लौटकर बरखा सिंह के पास पहुंचकर अपने आप को उनकी समर्थक बतलाकर पद पाने की जुगाड़ लगा रही बतलाया जा था है। टूटी कलम