✒️ टिल्लू शर्मा रायगढ़…रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पुलिस परिवार के कर्मचारियों, अधिकारियों को खुशियों की सौगात दी है। उन्होंने बतलाया कि अब किसी भी थाने ,कार्यालय में पदस्थ पुलिस वाले अपने सहकर्मियों के सांथ अपना जन्मदिन वहीं मना सकते है। थाने में गुब्बारे सजवाकर टेबल पर केक रखकर काट सकते, मोमबत्ती बुझा सकते है। उपस्थित लोग करतल ध्वनि से हैप्पी बर्थडे टू यू बोलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दे सकते है। वहीं स्वल्पाहार भी किया जा सकता है।कप्तान के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अधीनस्थों ने साधुवाद दिया एवं भूरी भूरी प्रशंसा की गई।अब प्रत्येक सप्ताह “कार्प ऑफ द वीक”का पुरस्कार जिले में उम्दा कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ आरक्षक को दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। टूटी कलम