✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….पूरे देश मे सुर्खियां बंटोर चुका रायगढ़ जिला ओमीक्रान वायरस के आगमन को लेकर लगता है कि प्रदेश में पहले स्थान पर आने की जद्दोजहद कर रहा है। रविवार होने के बावजूद 14 पॉजिटिव मरीजो का मिलना शुभ संकेत नही है। अभी तो जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का लिस्ट में जुड़ना बाकी है। लग तो ऐसा रहा है कि इस दफे कोरोना गाइडलाइंस की शुरुआत,नाईट कर्फ्यू,बाजार खुलने बंद होने ,लाकडाउन रायगढ़ जिले से होगा। रेलवे प्लेटफार्म, बस स्टैंड,सब्जी बाजारों से कोविड़ की जांच की जाएगी। टूटी कलम

वैक्सीनेशन में अव्वल स्थान पर रहा रायगढ़ जिले की कलई खुलने लगी है। टीका लगाने लगवाने के नाम पर खंड चिकित्सा अधिकारीयो ने महज कागजी फर्ज पूरा किया गया लगता है। पुसौर,घरघोड़ा ब्लाक में तो मनमानी आंखों देखी गई है। कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा की गई अथक मेहनत पर इन ब्लाकों के चिकित्सा अधिकारियों ने पानी फेर दिया है। रायगढ़ जिले का हॉट स्पॉट सम्भवतः पुसौर बन सकता है। टूटी कलम