✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….तहसील विवाद के बाद 4 वकीलों को जेल में दाखिल करने पर जिले की जनता एडवोकेट,अधिकारी, कर्मचारी भले ही शांत बैठ गये है परन्तु यह सच है कि नेतागिरी कर अपने आप को सुरक्षित मानकर चलने वाले वकीलों की भी गिरफ्तारी एक साथ ही सम्भावित है । फिलहाल चक्रधरनगर थानेदार अभिनवकान्त 5वें आरोपी किसी महेश नाम के वकील की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रहे है । अनुमान है कि महेश की गिरफ्तारी कल तक कर ली जायेगी। जिसके बाद नेतागिरी करने वाले वकीलों की बारी आयेगी जो अपने आप को सुरक्षित,बलवान,शक्तिशाली एवँ नियम कानून के ज्ञाता समझते है और उन्हें भी मालूम है कि पुलिस के द्वारा लगाई गई धाराएं भी कमजोर नही होती है। जिसे कटवाने के लिये त्राहिमाम शरणागतम करना पड़ता है। टूटी कलम
