✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़.. पिछले 3 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण आमजनता आर्थिक रूप से कमजोर हुई है।जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवार एवं व्यवसाई हुए है। अपने आप को गरीब बतलाकर फायदा नही उठा सकते और रईसी झाड़कर अमीर एवं धनाढ्यों से कम आक नही सकते। चूंकि फिलहाल कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त हुई है परन्तु खत्म नही हुई है। इस संक्रमण की तीसरी लहर समाप्ति की ओर अग्रसर होने के बाद संभावित चौथी एवं पांचवी लहर मानव समाज के लिए कितनी घातक होगी। नये वेरियंट कितनी तबाही मचा सकते है। इस विषय पर विशेषज्ञ भी कुछ कह पाने की स्थिति में है। पहले कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज,फिर दूसरा डोज,फिर बूस्टर डोज को कोरोना से बचाव के लिए कारगर बतलाया जाकर पूरे देश मे टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसे कागजी रूप में शत प्रतिशत सफल बतलाया गया। वैक्सीनेशन के बाद कई विपरीत प्रभाव पड़ना भी दबी जुबान से बतलाया जा रहा है। चौथी एवँ पांचवी लहर से निपटने के लिए विश्व स्तर पर रिसर्च शुरू किए जा चुके है खैर इस विषय पर बाद में लिखा जायेगा। टूटी कलम
कोरोना के कारण लोगो के मन मे अभी उपापोह की स्थिति बनी हुई है। इसलिए मंझौले व्यवसाई पूर्व के आर्थिक नुकसान की भरपाई करने दिन रात मेहनत करने से पीछे न हटकर कमरतोड़ मेहनत करने में जुटे हुए है। जो बड़े लोगो की आंखों में खटकने लगे है।मंझौले व्यवसाइयों पर अपनी धौस,रुतबा जमाने की खातिर खरसिया नगर में चेम्बर का लबादा ओढ़े कुछ लोग रविवार को खरसिया नगर बंद रखने एवं इसको अमलीजामा पहनाने नगर की सड़कों पर उतर दुकाने बंद करवाने घूमने लगे। जिसका हर जगह विरोध एवँ गर्मागर्म बहसबाजी भी चेम्बर के लोगो के साथ हुई। दुकानदारों का यह कहना है कि पहले खरसिया क्षेत्र के उद्योगों एवँ राइसमिलो को पहले रविवार बंदी में शामिल कर बंद करवाया जाए। जिसके बाद दुकानदार अपनी दुकानें स्वतः बंद कर देवेंगे। टूटी कलम
व्यवसाइयों का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा कलेक्टर से …सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया नगर के दुकानदारों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिलकर चेंबर के द्वारा दबावपूर्ण दुकाने बंद करवाने सम्बंधित शिकायत करेगा एवँ मांग करेगा कि जब शनिवार,रविवार को भी स्कूल खोले जा सकते है तो बाजार की दुकानें क्यो नही खोली जा सकती । टूटी कलम
