
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…..रायगढ़ के बुद्धिजीवी, कलम के सशक्त हस्ताक्षर दैनिक रायगढ़ अंचल के संपादक महादेव पढिहारी का सम्मान अधिवक्ता संघ ने गुलाबो का गुलदस्ता देकर अपने पक्ष में ही समाचार छापने पर रैली के समापन पर किया गया। जिसका उत्साहवर्धन उपस्थित मीडिया के लोगो ने करतल ध्वनि किया गया। टूटी कलम
वकीलों ने कहा कि जिस दिन से वकील लोग धरने पर बैठे है। उसी रोज से महादेव अपने अखबार में वकीलों के पक्ष में जोरदार तरीके से पूर्ण समाचार बगैर लाग लपेट के प्रसारित कर रहे है। महादेव का कार्यालय धरना स्थल से 100 कदम ही दूर होने की वजह से वे दिनभर वकीलों के धरना प्रदर्शन स्थल पर लगाये गए टेंट में रहकर पल पल की जानकारी एकत्रित कर खबरों को छापते है। महादेव कलम के धनी होने के साथ ही मजदूरों के अध्यक्ष भी है। टूटी कलम


