✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ खबर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के थाना पुसौर के ग्राम टपरदा की है पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. ग्राम टपरदा में अवैध रूप से महुआ शराब बनाए जाने की सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर पुलिस को शराब बनाने वाले नहीं मिले । आरोपियों द्वारा शराब बनाने के लिए रखा गया करीब 2 क्विंटल महुआ पास का नष्टीकरण किया गया है । थाना प्रभारी पुसौर के उपनिरीक्षक गिरधारी साहू द्वारा ग्राम टपरदा के ग्रामवासियों को शराब बनाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई. टूटी कलम
