✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ छालीवुड की फिल्म “मार डाला माया मा” के प्रमोशन पर फिल्म अभिनेता “अनुज शर्मा” फिल्म की अभिनेत्री “लिप्ति मिश्रा” एवं फिल्म में के डायरेक्टर, गीतकार, संगीतकार, विलेन,सभी आज रायगढ़ पहुंचे एवं स्थानीय गोपी टॉकीज में एवँ आरके मॉल में लगी फिल्म क्यों के प्रमोशन पर टाकिजों में पहुंचे एवं उन्होंने जनता से अपील की की वे ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़िया फिल्मों को देखें एवं प्रदेश के कलाकारों की हौसला अफजाई करें ।फिल्म यूनिट के द्वारा आर के मॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमें उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए एवं अपने साथ बैठकर फिल्म देखने का आग्रह भी किया। जिसके पश्चात पत्रकारों ने कलाकारों के संग फिल्म देखी एवं फिल्म के कलाकारों के अभिनय की सरहाना ना भी गई।
फिल्म के डायरेक्टर से जब प्रश्न पूछा गया की सरकार द्वारा उन्हें क्या मदद पहुंचाई जाती है या दी जाती है ? जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा की सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री विभाग अलग से बना दिया है परंतु उन्हें आज तक किसी भी किस्म की मदद सरकार से प्राप्त नहीं हुई है
ज्ञात रहे कि जिस तरह से अभिनेता अनुज शर्मा छालीवुड के सुपरस्टार माने जाते हैं उसी तरह से फिल्म की अभिनेत्री लिप्ति मिश्रा पड़ोसी राज्य ओडिशा की ओड़िया फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री है जिनका हाव-भाव, चेहरा- मोहरा , हेयर स्टाइल बॉलीवुड की अभिनेत्री “शिल्पा शेट्टी” से काफी हद तक मिलता जुलता है ? टूटी कलम