✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ श्री राम नवमी उत्सव पर वार्ड क्रमांक 20 में राम जानकी मंदिर से श्री राम सीता का सर्वप्रथम श्रृंगार कर विधि विधान से पूजा होने के पश्चात भगवान के रूप में बच्चों का श्रृंगार कर पहले समस्त मोहल्ले वासियों को प्रथम दर्शन करा कर जुलूस व झांकी के रूप में मोहल्ले में भ्रमण करते हुए सब को आशीर्वाद प्रदान किए श्री राम प्रभु सीता मैया श्री राम जानकी मंदिर से भक्तों के साथ पदयात्रा प्रारंभ कर सरस्वती प्रतिमा से समलेश्वरी मंदिर तक अपना दर्शन भक्तगण व श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए भ्रमण किए जिससे पूरे मोहल्ले वासी अभिभूत होकर श्री राम लला व सीता मैया का दर्शन प्राप्त किए
कोष्टापारा में 2002 में निर्मित श्री राम जानकी मंदिर गणेश राम साव की धर्मपत्नी चंदन देवी की याद में गणेश राम द्वारा निर्माण किया गया था जो कि आज 20 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं आज इसी अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन श्री साईं क्षिप्रा महिला समिति व श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा भजन संध्या जगराता और छत्तीसगढ़ी गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया था जिसकी प्रस्तुति विजय सिंह रॉकस्टार एवं उनकी टीम ने श्री राम जानकी मंदिर परिसर पर समा बांध दिया मध्य रात्रि तक चलने वाले इस कार्यक्रम में माता की जगराता व श्री राम की जय जय कारा की गूंज पूरे मोहल्ले में हो रही थी विजय सिंह रॉक स्टार व पुष्पा वैष्णव की भजन में संपूर्ण मोहल्ला तल्लीन होकर झूमने लगा जब रॉकी स्टार ने बोरे बासी व पताल चटनी गाने लगे तब लोग हाथ उठाकर ताली बजाकर नाचने प्रारंभ कर दिए तभी लोगों की छत्तीसगढ़ी गीत की भी फरमाइश होने लगा और रॉकी स्टार की टीम ने भी पूरा सहयोग करते हुए साइकिल से आना रे , मोला झावा मारे जैसी छत्तीसगढ़ी गीतों को गाकर लोगों का दिल जीत लिया इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी ने रॉकस्टार की टीम व ओम श्री साईं क्षिप्रा महिला समिति श्री राम जानकी मंदिर समिति को धन्यवाद दिया और इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष भव्यता के साथ करने का संकल्प लिया गया टूटी कलम