🫵टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़… इस वर्ष नवरात्र दशहरा पर्व बीत जाने के पश्चात भी शहर वासियों को माता दुर्गा से लगाव बना रहेगा। जिसका कारण दक्षिण चक्रधर नगर की दुर्गा पूजन आयोजन समिति है। इस समिति के द्वारा किसी से जबरन चंदा वसूला नहीं गया है और ना ही वीआईपी तरह के भंडारे का आयोजन कर मोबाइल फोनों के द्वारा उद्योगपतियों,रसूखदारो, जनप्रतिनिधियों, नेताओं, तथाकथित समाजसेवियों, अपने ही समाज के लोगों को आने का करबद्ध निवेदन किया गया. इस आयोजन समिति के द्वारा एक नए तरह का प्रयोग कर माता दुर्गा के भक्ति,सेवा, पूजा,प्रसाद पंडाल लाइटिंग व्यवस्था आदि के लिए लिए धन जुटाने का अभिनव योजना चलाई गई। जिसमें सर्वधर्म के व्यक्ति के ₹501 का सहयोग करने पर एक लकी कूपन दिया जा रहा है। जिसका ड्रा धनतेरस के दिन गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर सबके सामने के निकाला जाएगा। मात्र ₹501 का सहयोग करने पर वैगनआर कार, बुलेट मोटरसाइकिल, एक्टिवा स्कूटर,एल ई डी,टीवी, डबल डोर फ्रिज, मिक्सर ग्राइंडर, डिनर सेट, आदि लाखों रुपए के उपहार रखे गए हैं। जिस भाग्यशाली को धनतेरस के दिन उक्त इनाम की प्राप्ति होगी उसको कितनी खुशी होगी इसका आंकलन करना बहुत ही कठिन है। जिस तकदीर वाले को कार, बुलेट मोटरसाइकिल, एक्टिवा की चाबी दी जाएगी उसके लिए तो मानो लक्ष्मी स्वयं पधारी होगी इस तरह का एहसास विजेता को होगा। धनतेरस के दिन निकाले जाने वाला लकी ड्रा पूर्ण पारदर्शिता के साथ जनसमूह की उपस्थिति में निकाला जाएगा। जिसमें अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी एवं आम जनता उपस्थित रहेगी।
इस दुर्गा समिति के कर्ता-धर्ता कट्टर हिंदू एवं रामभक्त आशीष ताम्रकार के द्वारा दुर्गा समिति के सदस्यों से सलाह लेकर प्रति वर्ष इतना भव्य आकर्षक दुर्गा पंडाल बनाया जाता है कि जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और लोगों को अगले वर्ष की प्रतीक्षा करते है कि अगले वर्ष माता के दरबार की कल्पना किस रूप में सार्थक की जाएगी।
अभी धनतेरस तक लकी ड्रा के कूपन उपलब्ध रहेंगे जो निम्न स्थानों से ₹501 की सहयोग राशि देकर खरीदा जा सकता है। यदि आप 1100,2100,3100,5100,11,000, 21000, चंदा देते हैं तो उससे ज्यादा बेहतर यह होगा की उक्त राशि के कूपन खरीद कर लकी ड्रा में शामिल होकर किस्मत आजमाई जा सकती है। क्या मालूम की वैगनआर कार, बुलेट मोटरसाइकिल, एक्टिवा स्कूटर,आदि आपकी किस्मत में धनतेरस त्यौहार की खुशी को दुगनी करने के लिए आ जाए.
राजेंद्र किराना स्टोर (जूटमिल) 9827850324
श्री राम स्टील (बूजी भवन)
7566332500, अमन फैंसी और जनरल स्टोर , बोईरदादर चोंक
9039071586
टासा इलेक्ट्रिकल्स
रायगढ़ स्टेडियम के सामने
8319663306
mehar deyri maharshi sckool road vijaypur raigarh 9826175906
अजय कोल्ड्रिंक
हेमू कालानी चोंक
9926847035
सुविधा मेडिकल स्टोर
9589307900
चावला रेस्टोरेंट
चक्रधर नगर चौक
9826115815
सोना सायकल स्टोर
चक्रधर नगर चौक
+919827106133
साई मंगलम पान भंडार
हेमुकालानी चोंक
+919039045200


अम्बिका स्टेशनरी पुराना सदर बाजार (गांजा चौक)
अंकित अग्रवाल 9753921209
बनारसी दास एंड संस
(गुरुद्वारा रोड )
प्रांशु अग्रवाल 7000763649,6267943870 विक्की पान मंदिर (बाल मंदिर स्कूल)
विक्की साहू 9713850888
विनय पान मंदिर (सक्तिगुड़ी चौक)
किशोर साहू 7987121120
विजय ट्रेडर्स (ढिमरापुर चौक)
विजय अग्रवाल 7000531334
एम सन्स इलेक्ट्रिकल्स (सुभाष चौक)
ऐश अग्रवाल 8922955555
कपूर किराना स्टोर (केवडाबाड़ी बस स्टैंड,इंद्रा नगर रोड)
विनय अग्रवाल 9907112575