💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़….. चंद्रग्रहण के साथ ही रायगढ़ पुलिस का ग्रहण शुरू हुआ. एक लंबे रास्ते के पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेश के बाद रायगढ़ शहर के चारों थाने के थानेदारों ने कल रात 10:00 बजे के बाद खुले रहने वाले अपने-अपने क्षेत्रों के होटलो, रेस्टोरेंटो, मूंगफली, मुर्रा चखना आदि बेचने वालों को चेतावनी देते हुए रात 11:00 बजे तक अपना व्यवसाय बंद कर घर पर जाकर आराम करने की समझाइश दी गई एवं चेतावनी देने के बाद भी यदि भविष्य में तय समय सीमा के पश्चात यदि व्यवसाय करते पाए जाने पर उन पर कड़ी एवम प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मीणा भी निकल सकते हैं औचक निरीक्षण पर शहर के चारों थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रात मैं पेट्रोलिंग की जाएगी एवं अनावश्यक रूप से घूमते हुए घुमंतूओ पार शिकंजा कसा जाएगा। शहर में असामाजिक तत्वों के बेवजह घूमने पर लगाम कसने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ,नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय भी लगातार मानिटरिंग कर सकते हैं। रात के समय अनावश्यक घुमंतू ऊपर कार्रवाई करने पर पुलिस पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकेगा। पुलिस के द्वारा केवल उन्हीं को रियायत दी जाएगी जो अपने घूमने का कारण स्पष्ट कर सकेगा अन्यथा घुमंतूओ को रात भर थाने में बैठाये जाने के बाद न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने दिखाया दम की गई शुरुआत…. समय सीमा के पश्चात शहर में लगे मूंगफली, मिक्सचर, मुर्रा आदि के ठेले वालों होटल रेस्टोरेंट्स वालों को थाना कोतवाली की टीम के द्वारा प्रथम बार समझाइश देकर पुलिस का सहयोग करने का निवेदन किया। कल रात सिटी कोतवाली की दो स्कॉर्पियो वाहन में सवार दर्जनभर पुलिस वाले थाना कोतवाली क्षेत्र में घूम घूम कर बाजार बंद करवाने की दिशा में पहल करते देखे गए।
आज से दिखने लग जाएगा पुलिस ग्रहण का असर…… सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के बाद जो ग्रहण काल आता है उसे पुलिस ग्रहण कहते हैं। जब रात में व्यवसाय करने वालों एवं बचाव करने वाले मीडिया कर्मियों के बीच पुलिस आ जाती है तो उसे पुलिस ग्रहण कहते हैं। इस ग्रहण का प्रभाव व्यवसायियों एवं मीडिया कर्मियों को दिखने लग जाता है। इस ग्रहण का दुष्प्रभाव रात में व्यवसाय करने वालों पर पड़ता है एवं आंशिक प्रभाव मीडिया कर्मियों पर भी पड़ता है।






