💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ …. निर्वाचन अधिकारी ने टूटी कलाम को बतलाया की रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 27 के उपचुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गई है। जैसा कि बताया गया है 9 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वार्ड क्रमांक 27 के मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सकेंगे. ज्ञात रहे कि वार्ड क्रमांक 27 की कांग्रेसी पार्षद संजना शर्मा के द्वारा आत्महत्या कर लेने के पश्चात उक्त वार्ड नेतृत्वहीन हो गया था एक कांग्रेसी पार्षद की संख्या भी कम हो गई थी।
संजना शर्मा की मौत के पश्चात संजना शर्मा के परिचितों,वार्ड वासियों ने काफी विरोध प्रकट करते हुए आत्महत्या को 306 मामले में तब्दील करवाने का एड़ी चोटी जोर लगा दिया था। लोगों के द्वारा खुले रूप से उक्त मामले को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जाना बस लाया जा रहा था किंतु पुलिस ने ना जाने किस तरह की जांच पड़ताल कि मामला ठाए ढाए फिस्स हो गया और मामला पूरी तरह से भूमिगत कर दिया गया। पुलिस के द्वारा मृतक संध्या शर्मा के सीडीआर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजना शर्मा की 1400 सौ बार एक नंबर से ही लगातार बातें होती रही थी एवं संजना शर्मा के द्वारा आत्महत्या करने से पूर्व 2 दिन पूर्व उसके घर के बाहर तथाकथित कांग्रेसी नेता एवं ठेकेदार के द्वारा जमकर हो हल्ला मचाया जाना बतलाया गया था। जिसे पूरे मोहल्ले वासियों ने अपनी आंखों से देखा था। संजना शर्मा की मौत के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तथाकथित कांग्रेसी नेता एवं ठेकेदार शहर छोड़ कर भाग खड़े हुए थे। इस हाई प्रोफाइल मामले के ठंडा पड़ते ही ठेकेदार पुनः निगम की ठेकेदारी में एवं कांग्रेसी नेता राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. बड़े मामलों में संगठनों के द्वारा घटना को अंजाम देने पर अपनी जिम्मेवारी ले ली जाती है परंतु छोटे मामलों में किसी के द्वारा कोई जिम्मेदारी नहीं ली जाती है तो फिर अपने आप को बहुत वाला एवं रसूखदार बस लाने का क्या फायदा होता है.