💣टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने कांग्रेसी नेता को उसके निजी दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया है. जिससे कांग्रेसी नेता के सिर पर गंभीर चोट आई है. घायल कांग्रेसी नेता को आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती किया गया है।
वहीं घटना के बाद गुस्साए युवा कांग्रेस ने बरमकेला के जनपद पंचायत के सामने चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की नारेबाजी की है. वहीं बरमकेला थाने में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक और जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार समेत कांग्रेसी नेता बरमकेला थाना का घेराव किया है.गुस्साए सौकड़ों काग्रेंसी नेताओं ने बरमकेला थाना में जमकर हंगामा मचाया और बरमकेला तहसीलदार की निजी गाड़ी को जमकर तोड़फोड़ की कर डाली.


जातिसूचक गाली बकना भारी पड़ गया नेताजी को….. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीलांबर नायक किसी कार्य की वजह से तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत के पास उनके ऑफिस गए थे। जहां पर तहसीलदार ने उनके कार्य को दुरुस्ती एवम अपूर्ण बतलाते हुए कार्य करने से इंकार कर दिया था। जिससे तिलमिलाए नीलांबर नायक ने ऑफिस के अंदर लोगों के सामने तहसीलदार को जातिसूचक गाली गलौज की थी। जिसके पश्चात तहसीलदार रे साहस बटोरते हुए नीलांबर नायक की दुकान जाकर मारपीट कर डाली थी।। बरहाल पुलिस की विवेचना के पश्चात मामले का स्पष्टीकरण होगा किंतु नीलांबर नायक के विरुद्ध एट्रोसिटी का मामला दर्ज किया जा सकता है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी के वाहन में तोड़फोड़ करने पर अलग से मामला दर्ज किया जा सकता है.