🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़. रायगढ़ के ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले पर प्रतिवर्ष जिस स्थान पर पिछले 9 वर्षों से मीना बाजार लगाया जा रहा था. उसको लेकर 3_4 लोगों के द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुए अनुविभागीय अधिकारी,नगर निगम आयुक्त रायगढ़ के अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था एवं बिंदुवार आपत्ति दर्ज करवाई थी। लंबी खींचतान के बाद एस डी एम गगन शर्मा एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर बिंदुवार लगाई गई आपत्ति की धरातल पर उतर कर जांच परख, नाप जोंख कर दर्ज की गई आपत्ति को एक सिरे से खारिज करते हुए मीना बाजार संचालक चंद्रकांत सिन्हा को लिखित रूप में सहमति प्रदान करते हुए सावित्री नगर में ही मीना बाजार लगाने की अनुमति दे दी गई।
कट गई पतंग कमाल कुछ ना हो पाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष जिस मीना बाजार संचालक ने अपना मीना बाजार रायगढ़ में लगाया था. उसे अन्य किसी का मीना बाजार रायगढ़ में ना लग सके और रायगढ़ के जन्माष्टमी मेले की रौनक फीकी पड़ जाए. शायद इस वजह से उसके चहेतो ने बगैर सिर पैर के बिंदु लगाते हुए आपत्ती लगाई गई थी.परंतु उनके द्वारा कोई कमाल नहीं किया जा सका.सूत्र बताते हैं कि एक अन्य मीना बाजार संचालक के द्वारा भी चुनचुन सिन्हा के मीना बाजार ना लग पाए इसके लिए अपनी तिजोरी खोल दी थी परंतु उसकी तमन्ना अधूरी रह गई और उसके चहेते चुनचुन सिन्हा के पाले में आ खड़े हुए.
मीना बाजार संचालक चुनचुन सिन्हा ने टूटी कलम को बतलाया की उनके द्वारा जन्माष्टमी मेले पर आये दर्शनार्थियों के भरपूर मनोरंजन की कोशिश की जा रही है. उनके द्वारा लगाया जा रहा मीना बाजार अब तक का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा मनोरंजक मीना बाजार होगा. जिसका नाम मीना बाजार ना होकर छत्तीसगढ़ विकास मेला होगा.संचालक ने बताया कि दुबई से मंगाया गया फिश टनल और दुबई का सुनामी झूला और अमेरिका का रेंजर झूला का आनंद रायगढ़ वासी पहली बार लेंगे इसके साथ ही साथ शहर वासियों कई नई चीजें पहली बार देखने को मिलेगी। मेले में तरह-तरह के लगभग 100 दुकानें लगाई जाएगी। जहां जनता खरीदी के साथ लजीज खाद्य पदार्थों का भी आनंद ले सकेंगे। लगभग 14 झूले इस मेले की शान होगी। मेले में आने वाले बच्चे जवान वृद्धों सबका ख्याल रखा गया है।









