🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़… मिली जानकारी के अनुसार जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा के बेटे 25 वर्षीय शेखर शर्मा की मौत टीपा खोल जलाशय में नहाने के दौरान हो गई. बतलाया जा रहा है कि शेखर अपने दोस्तों के साथ टीपाखोल जल से नहाने गया था नहाने के दौरान गहराई में जाने की वजह से वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद उसके दोस्त भाग खड़े हुए. किसी व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया किंतु अंधेरा हो जाने की वजह से ऑपरेशन रोकना पड़ा। आज सुबह पुलिस टीम एवं गोताखोरों के द्वारा पानी की गहराई में जाकर डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान शेखर शर्मा पिता अजय शर्मा के रूप में की गई। पुलिस साहू को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतक शेखर शर्मा चंडीगढ़ में कार्य करता था। जो अपने परिजनों को बगैर सूचना दिए तीन-चार दिन पहले रायगढ़ आया था और दोस्तों की संगत में घूम फिर रहा था। शेखर शर्मा की मौत के बाद कई प्रश्न वाचक चिन्ह पुलिस के सामने लग गए हैं जिसका हल ढूंढना पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होगी।
1. शेखर शर्मा किस साधन से किसके बुलावे पर रायगढ़ आया था और किसके यहां रुका हुआ था ❓2. पानी में डूब रहे शेखर शर्मा को बचाने के लिए उसके दोस्तों ने क्या प्रयास किये ❓ वे मौके से क्यों भाग खड़े हुए ❓3. क्या किसी युवती के बुलाने पर शेखर चंडीगढ़ से रायगढ़ आया था ❓ शेखर के पानी में डूबने की सूचना पुलिस को सर्वप्रथम किसने दी थी ❓ क्या नहाने से पूर्व शेखर ने मदिरापान किया था ❓ बतलाया जा रहा है कि शेखर एक अच्छा तैराक भी था। तो उसकी मृत्यु पानी में डूबने से कैसे हो गई ❓ इन सवालों का जवाब मिल जाने पर शेखर कांड से पर्दा उठ सकता है ❓