🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ शहर के हृदय स्थल रामनिवास चौक पर रात्रि लगभग 8 बजे अफराह तफरीह मच गई जब भीड़ भरे मार्ग रामनिवास टॉकीज के सामने कंगालू पान दुकान के संचालक विनोद श्रीवास के पुत्र रोहन श्रीवास पर मामूली विवाद के चलते मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात तत्वों के द्वारा चाकू नुमा धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर फरार हो गए।रोहन को गंभीरा अवस्था रक्तरंजित हालत में बगल के दुकानदार शेखर मेंस वेयर के संचालक के द्वारा अपनी एक्टिवा से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के तुरंत बाद आस पास, सामने के दुकानदार पुलिस पूछताछ से बचने के लिए आनन फानन में अपनी अपनी दुकानें बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए।

टूटी के कलम के वायरल ब्रेकिंग समाचार को पढ़ते ही हरकत में आई पुलिस… समाचार के वायरस होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय एवं नगर कोतवाल सनिप रात्रे को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर गहराई से जांच पड़ताल हेतु निर्देशित किया गया। महज 2 मिनट के भीतर ही सदलबल पुलिस सहित सीएसपी, टी आई पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर साइबर सेल की टीम की तेज तर्रार राजेश पटेल के साथ मौके पर पहुंच कर विवेचना में जुट गई एवम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के कैमरे खंगाले जाने लगे।
एसपी सदानंद कुमार भी मौके पर पहुंचे.. घटना स्थल की जांच पड़ताल के बीच पुलिस के अतिरिक्त उपस्थित जन समुदाय भी हैरत में आ गए जब पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार स्वयं कार चलाते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी लेने हुए अपने मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की आदेश दिए गए.
टी आई सनिप रात्रे ने लगाया कैंप.. घटना स्थल पर पहुंचे नगर कोतवाल सनिप रात्रे ने रामनिवास टॉकीज चौक पर देर रात तक कैंप लगाकर आने जाने वाले अनेक संदेहियो से पूछताछ की जाती रही एवं दु पहिया वाहन में सवार 3 लोगो को कड़ी फटकार लगाई गई। पुलिस की सक्रियता की वजह से आरोपियों की जल्द गिरफ्तार होने की संभावना बलवती है क्योंकि पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने इस घटना को काफी साजिंदगी से लिया गया है।