🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम
मितरों,
नमस्कार,
चांद पर बहुत ही जल्द भूखंड उपलब्ध करवाए जाएंगे,आक्सीजन के लिए पंखे,कूलर, ए सी,पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, अमृत मिशन योजना को चांद तक पहुंचाया जाएगा। अति शीघ्र ही चांद तक जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। चांद पर जमीन की रजिस्ट्री करवाने हेतु दिल्ली कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
मितरो ,
यह मेरी जीत नहीं है यह जीत है भारत की 140 करोड़ जनता की, चंद्रयान बनाने का कार्य कांग्रेस सरकार के द्वारा शुरू करवाया गया था। जिसका श्रेय लेने में मुझे बिल्कुल भी शर्म महसूस नहीं हो रही है। गोदी मीडिया वालों ने पैड मीडिया बनकर मेरे गुण बखान किए गए।
साथियों, इस चंद्रयान की सफलता से देशवासियों को कुछ मिलने वाला नहीं है अपितु प्रति व्यक्ति पर कर्ज का बोझ और लाद दिया गया है।
दोस्तों, युद्ध में हम भले ही चीन,रूस,पाकिस्तान,अमेरिका,श्रीलंका,नेपाल से हार जाएंगे परंतु हमारा तिरंगा चांद पर लहराता रहेगा.