🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़… 6 एवं 7 सितंबर को कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर पूरे शहर में अपार उत्साह के साथ बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए जगह-जगह निशुल्क भोजन नाश्ता पानी आदि की व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में स्थानीय रामनिवास टॉकीज चौक पर शहर की नामी गिरामी संस्था युवक संघ के द्वारा दर्शनार्थियों के लिए लगातार दो दिनों तक निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। युवक संघ के सुरेश गोयल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शहर वासियों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम किया जाएगा. दानवीर सेठ किरोड़ी मल की नगरी में दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। इस भोजन व्यवस्था मे सहयोग के लिए किसी के द्वारा भी आर्थिक एवं शारीरिक मदद दी जा सकती है. ज्ञात रहे की युवक संघ की पहचान एक सामाजिक संस्था के रूप में स्थापित हो चुकी है। अनेक अवसरों पर युवक संघ के द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किया जाता है.
सुरेश गोयल ने जानकारी साझा करते हुए बतलाया कि 6 एवं 7 सितंबर को निशुल्क भोजन के लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। जहां समाजसेवियों के द्वारा अपनी इच्छा अनुसार सहयोग प्रदान कर कुछ भी भोज्य सामग्री शरबत आदि बांटे जा सकते हैं। इसके लिए सुरेश गोयल, अरविंद अग्रवाल (सिट्टू) अनिल गर्ग हार्डवेयर, कैलाश अग्रवाल (आईएफबी) से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 8 सितंबर को गोगा मंदिर के पास दर्शन आर्थियों के लिए नाश्ता पानी की भी व्यवस्था की जा रही है।