🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ आप सभी को भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाइयां, विष्णु अवतार भगवान श्री कृष्णा 16 कलाओं में माही थे जबकि भगवान श्री राम 14 कलाओं में माहिर थे। यह पूरी दुनिया द्वारकाधीश के इतिहास से रची हुई है। श्री कृष्ण के द्वारा दिये गये उपदेशो को पूरी दुनिया माना करती है। श्रीमद् भागवत गीता को विदेश में भी पूजा जाता है। गीता जैसा शास्त्र ना कोई था ना कोई है और ना कोई रहेगा।🙏 जय श्री कृष्ण
🚩🚩 आपको सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर स्थानीय रामनिवास टॉकीज चौक पर **युवक संघ** के द्वारा झूलनोउत्सव देखने आए सभी श्रद्धालुओं के लिए निः शुल्क प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था की गई है। जो कि आज 6 सितंबर एवं 7 को सभी श्रद्धालुओं पूरी आत्मिता के साथ पेट भर भोजन करवाया जाएगा। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओपी चौधरी, अतिथि विशिष्ट अतिथि यूथ आईकॉन समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेंधरा ) सुरेश गोयल, (पूर्व सभापति) अनिल गर्ग (हार्डवेयर) सुरेश अग्रवाल (गोविंद कॉपी उद्योग) कैलाश अग्रवाल (तुलसी) अरविंद अग्रवाल (सिट्टू ) दीपक अग्रवाल (गोलू) मनोज अग्रवाल (टिल्लू) एवं चौक के गणमान्य वायवसाइयो की उपस्थिति में सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा। जो प्रभु की इच्छा तक अनवरत जारी रहेगा। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर भोजन ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। प्रसाद के रूप में दाल, चावल, सब्जी,पूड़ी,पानी आदि परोसा जाएगा ।