🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ दानवीर सेठ किरोड़ीमल जी की कर्मभूमि रायगढ़ में दानवीरों की कमी नहीं है. सेठ किरोड़ीमल जी से प्रभावित रायगढ़ नगर के दानदाताओं के द्वारा समय-समय पर मुक्त हस्त से दान करने से रायगढ़ का नाम पूरे प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी आलोकित होता है। ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले में पधारे लाखो श्रद्धांलुओं के लिए शहर के कई स्थानों पर निशुल्क भव्य भंडारे लगाए जाते हैं। जिसमें प्रतिष्ठित अति प्रतिष्ठित व्यवसाईयों के द्वारा भी भंडारा लगाकर सेवा कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में व्यापारिक संस्था *छ्ग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज, जिला रायगढ़* द्वारा *महाभंडारा* का आयोजन दिनांक *7 सितम्बर* को टाउन हॉल के सामने आयोजित किया गया हैं. चेंबर के सुशील रामदास ने सभी दर्शनार्थियों से प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन करते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों से भंडारा स्थल पर पहुंचकर सेवा कार्य करने का आग्रह किया है।
आज 7 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से सभी दर्शनार्थियों को निः शुल्क गरमा गरम पेट भर भोजन परोसा जाएगा.
*दिनांक – 07.09.2023*
*समय – प्रातः 12:00 बजे से*
*स्थल – टाउन हॉल के सामने*
विनीत –
*छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज*
*जिला रायगढ़*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻