टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🛑 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम न्यूज 🛑रायगढ़ 23 फरवरी : फाल्गुन माह के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रायगढ़ श्याम जगत की संस्था श्री श्याम सरकार द्वारा नगर में 4 और 5 मार्च को दो दिवसीय कृतार्थ भव्य फागुन उत्सव मनाया जाएगा। 4 मार्च को प्रातः 8:30 बजे बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी एवं 5 मार्च को गांधी गंज परिसर में संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमें खाटू श्याम जी मंदिर के पुजारी एवं श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक शामिल होंगे। नगर में होने वाले इस भव्य फागुन उत्सव का निमंत्रण राजस्थान के खाटू में स्थित बाबा श्याम जी के मंदिर में भी जाकर दिया गया एवं बाबा को कीर्तन में आने और कीर्तन को सफल बनाने की अर्जी लगाई गई। विगत दो माह पूर्व से ही कृतार्थ की तैयारी युवा श्याम प्रेमियों द्वारा की जा रही है। फाल्गुन माह में होने वाली यह निशान यात्रा बहुत ही आकर्षक रहेगी निशान यात्रा के लिए ढोल, धमाल,नृत्य-नाटिका,पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और झांकियां आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। 5 मार्च को होने वाले श्री श्याम संकीर्तन में खाटू श्याम जी मंदिर से श्री मानवेंद्र सिंह चौहान जी (निज मंदिर पुजारी सेवक खाटू श्याम जी) का आगमन होगा। साथ ही कीर्तन के लिए देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहको को नगर में आमंत्रित किया गया है। आयोजक श्री श्याम सरकार एवं विशेष सहयोगी श्री श्याम रसोई के सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक नगर वासियों को कृतार्थ निशान यात्रा एवं कीर्तन में शामिल होकर इसे सफल मनाने एवं पुण्य के भागी बने का आग्रह किया है।







