रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता निर्माता निर्देशक और बिल्डर मनोज राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म एवं आप्राकृतिक अनाचार का जीआरपी भिलाई तीन जीआरपी थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्काल मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि हाल ही में मनोज राजपूत ने छत्तीसगढ़ फिल्म में लीड रोल किया था। इसके आलावा मनोज गांव का जीरो शहर में हीरो फिल्म का निर्माता निर्देशक भी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मनोज राजपूत पिछले 12 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। परंतु अब शादी से इनकार कर दिया है। मनोज राजपूत द्वारा मुकर जाने के बाद पीड़िता ने भिलाई जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के रिपोर्ट पर जीआरपी टीम ने मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
बिल्डर से अभिनेता निर्माता निर्देशक बन मनोज राजपूत इससे पूर्व में जमीन की धोखाधड़ी मामले में जेल की काट चुकें है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि 2011 से पीड़िता जब रेलवे कॉलोनी में रहती थी, बुआ का लड़का मनोज राजपूत ने उसके साथ दुष्कर्म किया और परिजनों को बताने पर मरने की धमकी भी दी। बाद में शादी का प्रलोभन देकर लगातार 2023 तक दुष्कर्म करता रहा। अब शादी से इनकार किया तो पीड़िता ने मामला दर्ज करने के बाद मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है मनोज राजपूत पर पास्को एक्ट और 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।









