टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश.
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम ✒️न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… कोतरा रोड थाना प्रभारी राकेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार जिंदल पतरापाली स्थित एक घर में जवान युवती की हत्या की सूचना पुलिस को उसके परिजनों के द्वारा दी गई. सूचना पाकर पुलिस को परिजनों ने हत्या का आरोप अपनी छोटी बेटी पर लगाते हुए कहा कि अक्सर दोनों बहनों में वाद विवाद तकरार होती रहती थी. लड़कियों की माता जिंदल हॉस्पिटल में साफ सफाई का कार्य करती है एवं उनके पिता भी रोजी मजदूरी किया करता है. रंजीता अपने घर में ही रह कर घर का कामकाज किया करती थी जबकि नेहा इधर-उधर घूमती रहती थी. जिस वजह से उसे अपने मां-बाप से डांट फटकार पड़ती थी. जिसका कारण नेहा रंजीत को मानती थी और धीरे-धीरे क्रोध का अचार मुरब्बा बन गया. मिश्रा के बताए अनुसार कल रात खाना बनाने को लेकर दोनों बहनों के बीच पुनः विवाद उपज गया था. परिजनों ने रंजीता का पक्ष लेते हुए नेहा को गलत ठहराते हुए डांट डपट कर खाना बनाने के लिए कहा गया. गुस्से से लाल पीली होती हुई नेहा ने खाना बना दिया और घूमने बाहर निकल गई. जब वह घूम फिर कर बाहर लौटी तो सब सो चुके थे. नेहा ने इसका फायदा उठाते हुए लोहे की भारी वस्तु से रंजीता के सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और वह उसके बगल में जाकर सो गई. रंजीता के मुंह से कोई आवाज न निकलने पर नेहा ने ध्यान न देते हुए नींद में गाफिल हो गई. सुबह जब जब परिजनों ने रंजीता को खून से लथपथ हालत में देखा तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई. जांच पड़ताल करने पर रंजीता की सांसे थमी पाई गई. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने प्रथमदृष्ट्या हत्या करना पाया गया. पूछताछ करने पर परिजनों ने नेहा को आरोपी बताया. पुलिस के सामने नेहा प्रारंभिक रूप में ही टूट गई और उसने अपनी बड़ी बहन की हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस ने नेहा का गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त लोहे की वस्तु,खून से सने कपड़े, खूनआलूदा मिट्टी आदि के नमूने लेकर सारे साक्ष्य जुटा लिए.