टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…. कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा आर्थिक मंदी से मध्यवर्गीय परिवार गुजर रहा है. लेकिन लोगों के द्वारा पाली गई बुरी आदतों की वजह से उनके दिखावेपन के खर्चे में कमी नहीं आई है. इसमें युवतियों का ग्राफ काफी आगे है.युवतियां अपने खर्चे के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपनाकर अपना उल्लू सीधा कर लेती है. ऐसी युवतियों से पीछा छुड़ाने के लिए मर्द मजबूरी में बदनामी के डर से अपनी जेबें हल्की कर देता है. इस तरह की युवतियों का सबसे बड़ा हथियार पुलिस होता है. जिसका डर दिखाकर ये लोग ब्लैकमेल करने में सफल हो जाते हैं. एक अनुमान के अनुसार यदि किसी युवती के पास दो पहिया वाहन एक्टिवा स्कूटी आदि होने पर उसका प्रतिदिन 200 ₹ मतलब महीना का 6000 रुपया पेट्रोल खर्च होता है. जिसे वे इधर-उधर से गोटा गणित कर जुगाड़ कर लेती है. इसी तरह दोपहिया वाहन में घूमने वाली उसकी सहेली भी इसी तरह का गोटा गणित कर धन जुगाड़ लेती है जिससे ये लोग प्रतिदिन खान-पान में खर्च करती हैं. यदि एक्टिवा में प्रतिदिन तीन सहेलियां घूमती है तो फिर उनके वारे न्यारे हो जाते हैं. तीसरी सहेली की कमाई से सिगरेट, बीयर,गांजा,हुक्का का खर्च निकल जाया करता है. लड़कियों के द्वारा व्यवसाई को परेशान कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है. जो इस प्रकार है.
दिनांक 18.9.2023 को दोपहर 2:53 मिनट पर दो सुंदर युवतियां गोपी टॉकीज के सामने एक प्रोविजन स्टोर पर पहुंचती है. जिनके द्वारा दुकानदार से पांच पैकेट कंडोम के खरीदे जाते हैं. लगभग 2 घंटे के पश्चात वही युवतियां पुनः उसी दुकान में आती है एवं दुकानदार से कहती है कि दो पैकेट उपयोग हुआ है. इसलिए तीन पैकेट वापस ले लिया जाए. दुकानदार के द्वारा कहा जाता है कि वह बिके हुए कंडोम वापस नहीं लेते हैं. काफी बहस करने के बाद युवतियां दुकानदार को देख लेने की धमकी देते हुए चली जाती है.जिसके कुछ दिनों बाद एक युवती के द्वारा दुकानदार पर उपभोक्ता फोरम में सेवा में कमी एवम अभद्र व्यवहार करने का वाद दायर कर दिया जाता है. वार्ड में आवेदक के द्वारा दुकानदार पर यह आरोप लगाया जाता है कि उनके द्वारा उक्त दिनांक को दो पैकेट फाइव स्टार चॉकलेट खरीदी गई थी इसके सेवन के पश्चात उसकी सहेली की तबीयत खराब हो गई थी जिस वजह से उनको काफी खर्च करना पड़ा एवं मानसिक तनाव से सामना करना पड़ा इसलिए उन्हें 1,50,000 रुपए क्षतिपूर्ति,50000₹ नोटिस खर्च एवं 5000 ₹ न्यायालय खर्च कल 2 लाख 5 हजार रुपए अनावेदक से दिलवाया जाए. उपभोक्ता फोरम के सदस्यों के द्वारा दुकानदार से कथन करवाया गया तब दुकानदार ने बतलाया कि इन युवतियों के द्वारा फाइव स्टार चॉकलेट न खरीद कर 5 पैकेट कंडोम खरीदे गए थे. उनकी दुकान से फाइव स्टार चॉकलेट की बिक्री नहीं की गई थी.
मामले का सूक्ष्म अवलोकन करने पर उपभोक्ता फोरम के सदस्यों ने पाया कि युवतियों के द्वारा जो बिल प्रस्तुत किया गया था. उसमें फाइव स्टार चॉकलेट का उल्लेख नहीं है. चॉकलेट खाने पर तबीयत खराब हो जाने से एक निजी क्लीनिक के इलाज की पर्ची आवेदक के द्वारा पेश की गई थी. जिसमें डॉक्टर ने लिखा था कि आज सुबह से इस महिला को लूज मोशन हो रहा है. जिसकी दवाइयां लिख कर दे दी गई थी. उपभोक्ता फोरम के सदस्यों ने पाया कि डॉक्टर की पर्ची सुबह की है जबकि चॉकलेट का सेवन दोपहर 3:00 बजे किया गया था. सदस्यों ने यह भी कहा कि जब दो चॉकलेट ली गई थी तो एक युवती ने ही क्यों खाया दूसरी युवती ने क्यों नहीं खाया ? इसलिए यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है मानते हुए उपभोक्ता फोरम ने वाद को निरस्त कर दिया.