✒️ *टूटी कलम से* ✒️
रायगढ़—— आज दिनांक को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बुरी तरह से फ्लॉप रहा.कई एकड़ो में निर्मित इस स्कूल के वार्षिकोत्सव को देखते हुए स्वयं सलमान खुर्शीद ने महसूस किया होगा कि उनके स्कूल की यह शाखा पूरे देश भर में संचालित हो रही शाखाओं में सबसे कमजोर शाखा होगी. कारण यह की वर्ग विशेष का इस स्कूल के प्रबंधन के हांथो बिक जाना होगा.स्कूल के मीडिया भक्तो द्वारा बारंबार प्रेस वार्ता का समय बदला जाता रहा जिस कारण से मीडिया के लोगो ने सलमान खुर्शीद की प्रेस वार्ता का बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर मैदान में आ गये. बेशर्मी की हद तो तब पार हो गई जब तथाकथित मीडिया वाले स्कूल प्रबंधन एवं दिल्ली से आये पूर्व विदेश मंत्री के चरणों मे शीश नवाते ,फोटो खिंचवाते नजर आये. स्कूल प्रबंधन के होश तो तब फाख्ता हो गये जब पत्रकारों ने बहिष्कार करते हुऐ बाहर निकल आये. तब जनाब सलमान खुर्शीद को बाहर आकर प्रेसवार्ता करनी पड़ी,जो इज्जतदार मीडिया वाले है वे तो बाहर से ही लौट गये परन्तु जो जीभ के लालची और 2 समोसे में सब समर्पण करने वाले वेतनभोगी रत रह गये.