शहर के बोईरदादर क्षेत्र स्थित कृष्णा वेली कालोनी में हाल में ही मुंबई से लौटे मां-बेटे में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ जाने से दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। ऐतिहातन इस कालोनी को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले के मार्गदर्शन में पुलिस जवानों द्वारा लगातार हैंड माईक के माध्यम से मुनादी कर वहां के बाशिंदों को घर से बाहर न निकलने की समझाईस देते हुए पूरे क्षेत्र पर निगाह रखी जा रही है। ज्ञात रहे कि उक्त कालोनी के आजू बाजू और भी कालोनियां है तथा नजदीक ही शालिनी स्कूल,चर्च भी है। ज्ञात रहे कि पूर्व में भी इसी क्षेत्र के ईडन गार्डन विवाह घर मे भी पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आ चुका है। अभी भी कृष्णा वेली कालोनी के निवासियों के ब्लड सेम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है।