रायगढ़—– बुधवार दोपहर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में स्क्रेप कटिंग करते समय अचानक डीज़ल टैंक फट जाने से 4 कर्मचारी झुलस गए थे। जिसमे दो कर्मचारी जगन्नाथ खलखो 35 वर्ष, कन्हैया लाल पोद्दार 50 वर्ष की देर रात इलाज के दौरान जिंदल फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई। वहीं अभी दो का उपचार जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल श्रमिक नेता व इंटक जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान जिंदल फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और जिंदल के आलाअधिकारियों से मामले की जानकारी ली।
इंटक नेता शाहनवाज खान निरंतर श्रमिकों के लिए आवाज उठाते आ रहे हैं। इसी कडी में घटना दिनांक से लेकर आज दिनांक तक झुलसे हादसे में झुलसे मजदूरों से निरंतर शाहनवाज संपर्क बनाए हुए है। आज दोपहर सुबह जैसे ही दो मजदूरों की मौत के खबर लगते ही इंटक नेता शाहनवाज अपने साथियों के साथ जिंदल फोर्टिस अस्पताल पहुंचकर वहां उपस्थित जिंदल कर्मियो से मिलकर मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा के साथ-साथ सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही दो घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने की बात कही गई। जिस पर जिंदल प्रबंधन का कहना था कि झुलसे हुए सभी मजदूरों का बेहतर उपचार हो रहा है। यदि किसी श्रमिक को बेहतर इलाज के लिए रायपुर या बाहर भेजना पडा तो इस पर कोई लापरवाही नही की जाएगी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहनवाज प्रबंधन द्वारा मना करने के बावजूद घायल बचे दो मजदूरों के पास पहुंचे और उनसे उनका हाल जाना और लालूराम जिसका पैर झुलस गया है और अरविंद जिसका पूरा चेहरा व हाथ जल गया है। उसके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया कि आपके साथ कोई अन्याय नही होगा। यदि मरीजों की हालत सुधार नही होता और इलाज में कोई कोताहि बरती जाती है तो मुझे तत्काल सुचित करें। जिसके बाद शाहनवाज खान ने जिंदल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के साथ पूर्ण मामले में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी मजदूर के साथ अन्याय नही होना चाहिए मृतकों व घायलों का पूर्ण मुआवजा व सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाए।