जिंदल प्लांट के भीतर डीजल टैंक में विस्फोट
चार श्रमिक झुलसे, दो की हुई मृत्यु
रायगढ़——-पतरापाली स्थित जेएसपीएल उद्योग में डीजल टैंकर को वेल्डिंग करते समय भारी विस्फोट होनें से चार मजदूर चपेट में आ गए। इनमें से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई। वहीं दो को ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना से मजदूरों में भारी आक्रोश व्याप्त है। चूंकि प्रबंधन ने घटना के बाद मामले को न केवल छुपाने का प्रयास किया बल्कि अपनी लापरवाही ढकने के लिए श्रमिकों को भी डराया,धमकाया गया। इस मामले में कोतरा रोड पुलिस जांच कर रही है। यह घटना कल देर शाम घटित हुई। झुलसे हुए दो मजदूरों को रायपुर भेजा गया था। जिनकी मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि शाम के समय जिन्दल उद्योग के प्लांट में यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि प्लांट में अरविंद, मालू, कन्हिया, जयराम डीजल टैंकर की वैल्डिंग कर रहे थे। इस काम के दौरान तेज धमाके से डीजल टैंकर फट गया जिससे चारों श्रमिक झुलस गए। इनमें दो की हालत गंभीर थी जिन्हें रायपुर रिफर किया गया था। और दो को ओ पी जिन्दल फोर्टिस में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। युवराज तिवारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और प्रबन्धन से भी जवाब देने को कहा गया है। औद्योगिक श्रम एवं सुरक्षा विभाग भी सवालों के कटघरे में खड़ा हो गया है। जिसकी निष्क्रियता के चलते अक्सर गरीब मजदूर काल का ग्रास बन रहे है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बतलाया कि मर्ग इंटिमेशन कायम कर मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही कर निष्पक्ष जांच की जायेगी एवं दोषियों को बख्शा नही जायेगा।