रायगढ़
● गिरफ्तारी के डर से फरार हुआ आरोपी अजय अग्रवाल गिरफ्तार
● कोतवाली पुलिस बरगढ़(ओडिसा) से गिरफ्तार कर लाई सूदखोर अजय अग्रवाल को
● आरोपी अजय अग्रवाल पर सूदखोरी तथा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का है आरोप
● बगैर अनुमति बरगढ़ जिले में प्रवेश करने पर बरगढ़ पुलिस भी कर रही है कार्यवाही
थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत दानीपारा रायगढ़ में रहने वाले *बृजमोहन अग्रवाल एवं उसके पुत्र अजय अग्रवाल* पर शिव हलवाई को उधारी में रूपये देकर मोटी रकम ब्याज में वसूल करने के बाद दोनों पिता-पुत्र उसे कर्जजाल में फंसाकर ब्याज रकम वसूलने के लिए दबाव बना रहे थे, जिस संबंध में दिनांक 09.06.2020 को दोनो पिता पुत्र पर *अप.क्रं. 408/2020 धारा 384, 34 भादवि, 4 कर्जा एक्ट* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध पंजीबद्ध बाद कोतवाली स्टाफ द्वारा आरोपियों के सकुनत पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया । मौके पर आरोपी बृजमोहन अग्रवाल द्वारा थाना कोतवाली स्टाफ से अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर मारपीट पर उतारू हो गया। जिस पर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संज्ञान लिया तब जाकर आरोपी *बृजमोहन अग्रवाल* पर अप.क्र. 410/2020 धारा 186, 294, 506, 353, 332 भादवि पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया । दिनांक 11.06.2020 को टाऊन पेट्रोलिंग पुन: आरोपी अजय अग्रवाल की पतासाजी हेतु उसके घर पर गई जहां उसके घर पर ताला बंद मिला, वहां पास में रहने वाले लोगों से अजय अग्रवाल व उसके परिवार के विषय में पूछताछ करने पर बताये कि अजय अग्रवाल व अजय अग्रवाल की पत्नि मोनालिसा अग्रवाल दिनांक 09/06/2020 को मकान बंद कर कहीं चले गये है । वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाऊन धारा 144 जाफौ लागू है, ऐसे स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रात: 07:00 बजे से संध्या 07:00 बजे तक लाकडाऊन मे छुट दी गई है तथा लाकडाऊन का उल्लघंन करने पर धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। कोरोना वायरस के रेड जोन रायगढ शहर से बिना अनुमति बाहर जाना दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना करना पाये जाने से *अजय अग्रवाल व मोनालिसा अग्रवाल* के विरूद्ध अप.क्र. 420/2020 धारा 188, 269, 270, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । दोनों पति-पत्नी की पतासाजी के लिए कोतवाली टी.आई. द्वारा मुखबिर सक्रिय कर सीमावर्ती जिलों को सूचना दी गई थी । आज सुबह ओडिसा के बरगढ़ शहर में *आरोपी अजय अग्रवाल* के देखे जाने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से पुलिसकर्मियों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना किये । कोतवाली पुलिस द्वारा बरगढ़ पुलिस के सहयोग से आरोपी अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान बरगढ़ जिले में बिना अनुमति प्रवेश करने को लेकर आरोपी अजय अग्रवाल पर कार्यवाही कर रही है । कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी अजय अग्रवाल
को रिमांड पर भेजा जा रहा है। उसकी पत्नी आरोपिया मोनालिसा अभी भी फरार है ।