रायगढ़—- घटना रात करीब 9.30 बजे के आसपास के करीब की बतलाई जा रही है। जब वनविभाग कार्यालय के नजदीक स्पोर्ट्स क्लब के पास लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था। पुलिसकर्मियों, निगम अमले की टीम अंधेरे में मशक्कत कर रही थी। हुआ यूं कि राइनो 112 को इवेंट मिला कि पानी की टँकी में अज्ञात युवक-युवती ने छलांग मार ली है। 112 की सूचना पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले सदल,दमकलकर्मियों की टीम स्थल पर पहुंचकर युवक युवती के साथ अनहोनी होना भांपकर जब पानी टँकी पर चढ़कर देखे तो टँकी के अंदर से करहाने की आवाजें आ रही थी। आनन फानन में दमकलकर्मी पानी टँकी के अंदर उतरे एवं काफी मशक्कत के बाद युवक युवती को बाहर निकाले। उन दोनों को जीवित देखकर सभी ने चैन की सांसें ली,इसे गनीमत कहे या फिर युवक युवती के परिवार वालो की खुशकिस्मती की रात के समय पानी की टँकी खाली हो चुकी थी अन्यथा बड़ी अनहोनी होने से कतई इंकार नही किया जा सकता।
जब दोनों को पानी टँकी से बाहर निकाला गया तो वे चोटिल अवस्था मे थे। जिन्हें ईलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया।
इस घटना के सम्बंध में बतलाया जा रहा है कि प्रेमी युगल ने घरवालों की मर्जी के विरुद्ध डोंगरगढ़ के मंदिर मे जाकर शादी कर ली थी। बाद में युवक के परिवार वालो ने उनकी शादी को स्वीकार कर लिया था परन्तु युवती के परिजन स्वीकार नही कर रहे थे। बरहाल प्रेमी युगल चोटिल होकर अपना ईलाज करवा रही है एवं पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है। दोनों पर आत्महत्या का असफल प्रयास का मामला बनना तय है।