रायगढ —– मिट्ठूमुड़ा क्षेत्र स्थित बेनीकुंज कालोनी में एक युवक की छठवें माले से गिरकर मौत हो गई है। वहीं युवक के परिजन इस घटना पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेतला निवासी युवक आदित्य गुप्ता पिता नरेंद्र गुप्ता उम्र 25 साल अपने ड्राइवर दोस्त प्रकाश के साथ कल रात 9 बजे घर से निकला था। मृतक का दोस्त कोरबा वेस्ट कंपनी के किसी अधिकारी का गाडी चलाया करता था। कंपनी के अधिकारी बेनीकुंज में रहते थे। बताया जा रहा है कि कल रात दोनों दोस्त घर से निकले और बेनीकुंज पहुंचे। यहां अन्य दोस्तों के साथ मिलकर ईमारत के छठवें माले पर पार्टी कर रहे थे। देर रात आदित्य गुप्ता छह मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। इस संबंध में जब परिजनों को सूचना मिली तो वे तत्काल रायगढ पहुंचे। लेकिन तब तक युवक की फौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद परिजन इस मामले को हत्या से जोडकर देख रहे हैं। परिजन का आरोप है कि नरेंद्र गुप्ता को किसी ने इमारत के ऊपर से धक्का दिया होगा।
वहीं इस संबंध में सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि बेनीकुंज मे एक युवक की इमारत से गिरने से मौत हो गई है। अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि युवक स्वयं कुदा है कि एक्सीडेंटल हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरा साफ हो जायेगा। इस मामले में अभी जांच जारी है। जूटमिल पुलिस ने इस संबंध में मर्ग पंजीबद्ध कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है।