लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम सोहनपुर में रहने वाला *राजेन्द्र राठिया पिता राम सिंह राठिया उम्र 32 साल* दिनांक 12/06/2020 को रायगढ सोनालिका शो रूम से सोल्ड ट्रेक्टर सिकंदर 42-RX नीला कलर अपने नाम से लेकर आया था । दूसरे दिन दिनांक 13/06/2020 के दोपहर राजेन्द्र राठिया गांव के ललित यादव के साथ सुखसिंह राठिया के खेत में जोताई करने गया था , जहां ट्रेक्टर के पलट जाने से राजेन्द्र एवं ललित दोनों ट्रेक्टर में दब गये है । राजेन्द्र को ज्यादा चोटें आयी थी जिसे लैलूंगा अस्पताल लेकर आये । डाक्टर ने राजेन्द्र राठिया को फौत हो जाना बताया। घायल ललित यादव को डॉयल 112 ERV वाहन से लैलूंगा अस्पताल लाया गया , जहां उसका ईलाज चल रहा है । मृतक के पिता की रिपोर्ट पर थानाना लैलूंगा में चालक राजेन्द्र राठिया पर अप.क्र. 121/2020 धारा 279,337,304(A) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।