कलेक्टर भीम सिंह ने आज प्रात: शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड परिसर पहुंचकर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने वहां अंदर के फ्लोर टाइल्स खराब होने के कारण बदलने के आदेश दिए। उन्होंने बस स्टैण्ड परिसर स्थित शौचालय तथा रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान टायलेट शीट टूटी पाये जाने और रैन बसेरा में बिस्तर-तकिया खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हे दुरूस्त करने तथा टायलेट शीट बदलकर नया लगाने, नाली के ऊपर अवैध रूप से लगाये गये ठेलों को हटाये जाने एवं आवश्यकतानुसार जगहों पर कूड़ेदान (डस्टबीन)रखने के भी निर्देश दिए, जिससे लोग कचरा-कूड़ेदान में ही डाले। उन्होंने अधिकारियों और सफाई कर्मचारियो से कहा कि बस स्टैण्ड में पानी भराव की स्थिति नहीं होनी चाहिये और यात्रियों के बैठने की सुविधा जनक व्यवस्था हो तथा बसों के आवागमन स्थान तथा समय-सारिणी का बोर्ड लगा होना चाहिये।