6 की नृशंस हत्या कर हत्यारा हुआ फरार,पुलिस कर रही पतासाजी
कहां गये सरकारी गौठाने, कांजीहाऊस, गोकुलनगर, गौसेवक, पशु आहार,कोटना बांटने वाले ❓❓
🔰आज सुबह दिमाग को झकझोर देने वाली घटना के सामने आने से सुनने वालो के दिलो दिमाग मे भी आक्रोश भर गया। यदि उक्त घटना दिन में हुई रहती तो आरोपी की क्या हालत होती यह सोचना भी अकल्पनीय है।लेकिन इस घटना से कई लोगो की कार्यशैली पर प्रश्न उठ खड़े हुए है। गायों के बीच सड़को पर बैठे रहने के विषय पर समय समय पर समाचारों के माध्यम से आंखे खोलने का प्रयास किया जाता रहा है। साथ ही जो लोग अपने पशुओं को सड़कों पर खुले घूमने के लिए छोड़ देते है उनपर कानूनी कार्यवाही करने के सम्बंध में ध्यानाकर्षण करवाया जाता रहा है। समय रहते इस ओर संज्ञान लिया जाता तो इतनी बड़ी हृदयविदारक घटना न घट पाती। मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन कॉलोनी के पास सीएमएचओ आफिस चौक पर बैठी 6 गायों को बीती रात को किसी अज्ञात ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जब आज सुबह आने जाने वाले राहगीरों ने इस घटना की जानकारी रायगढ़ के नवपदस्थ रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह एवं नगर निगम नवयुक्त आयुक्त आशुतोष पांडेय को दी । जिसे तत्काल अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। और उन्होंने बिना समय गवाए तुरंत अपने मातहत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर घटना स्थल पर रवाना किया,मौके पर पहुंचकर नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी की मदद से सभी 6 गायों को ट्रैक्टर में डाल करके पोस्टमार्टम करने के लिए पशु चिकित्सालय अस्पताल भेज गया।निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जायेगा। घटना की जानकारी मिलते ही खूनी ट्रेलर को पकड़ने के लिए एस पी संतोष कुमार सिंह ने वायरलेस के माध्यम से जिले के सभी पुलिस थाना प्रभारियों को सूचित किया गया है।
टूटी कलम मे तेज धार है आपकी कलम मे जान है आपकी समाचार के लोकप्रियता आपकी पहचान है…. धन्यवाद शर्मा भईया.. आपका सुरेश पटेल 9111999395(b.j.m.c.)