रायगढ़—— रायगढ़ के पूर्व विधायक,वरिष्ठ भाजपा ने की सार्थक पहल से फुटकर सब्जी विक्रेताओ को आंशिक राहत मिल गई है। लाकडाउन एवं कोरोना माहमारी के संक्रमण से बचाव के ऐतिहातन सब्जी बाजारों को प्रशासन ने बंद करवाकर स्थानीय नटवर हाई स्कूल के मैदान एवं लक्ष्मीपुर मार्ग पर सड़क के किनारे समय सीमा, सोशल डिस्टेंनसिंग के पालन के साथ व्यवसाय करने की इजाजत दी गई थी। सब्जी विक्रेताओ ने जैसे तैसे कर भीषण गर्मी में अपना व्यवसाय किया। अब मानसून ने दस्तक दी दी है। जिससे सब्जी वालो के लिये इस तरह से अपना व्यवसाय करना नामुमकिन हो गया था। नटवर स्कूल का पानी भरा कीचड़ का मैदान,लक्ष्मीपुर की सड़कों पर बहते पानी ने इन सब्जी विक्रेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी थी। कल पहली ही बारिश में सब्जी वालो की सड़क पर लगाई गई दुकानों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था साथ ही क्रेताओं का टोटा भी पड़ गया था। उक्त विषय पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।
जिसे देखकर पूर्व विधायक रोशनलाल ने काफी गम्भीरता से लेते हुए। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय से मुलाकात कर इसका हल निकालने के लिये ध्यानाकर्षण करवाया एवं वैकल्पिक रूप से सब्जी विक्रेताओं को नया गंज,कृषि उपज मंडी इतवारी बाजार में सब्जी दुकाने लगवाने के लिये सुझाव दिया था। निगम आयुक्त ने इतवारी बाजार का स्थल मुआवना कर अस्थाई रूप से सब्जी दुकाने लगाने के लिए सहमति प्रदान कर दी थी। इतवारी बाजार में कुछ शेड बने हुए है एवं बाकी रिक्त स्थल पर टेंट आदि की व्यवस्था करने पर आयुक्त ने सहमति प्रदान की है। चूंकि यह निर्णय कल देर शाम को लिया गया था। जिसके कारण से अधिकतर सब्जी विक्रेताओं को इसकी जानकारी प्राप्त नही हो पाई थी। जिसके लिए निगम आयुक्त ने कर्मचारियों की ड्यूटी नटवर स्कूल,लक्ष्मीपुर अलसुबह से लगा दी थी ताकि दुकान लगाने के लिए आने वाले व्यवसाईयों को इतवारी बाजार भेजा जा सके।
रोशनलाल के सब्जी विक्रेताओं की समस्या पर संज्ञान लेने से सब्जी विक्रेताओ के साथ ही पूरे शहर में भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना हो रही है। जिससे सत्ता पक्ष के लोग पचा नही पा रहे है।