🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 …दिनांक 24/02/2025, फाल्गुन बदी कृष्ण पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम दीवाने परिवार द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली जा रही है। यह पवित्र यात्रा प्रातः 9 बजे श्री राम मंदिर, गांधी गंज से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर, संजय कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी, जहां श्रद्धालुजन निशान बाबा को अर्पित करेंगे। ज्ञात रहे कि दिनांक 20.02. 2025 को भी श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा निकलेगी. जो कन्हैया मित्तल भजन गायक के आगमन का स्वागत होगा. दिनांक 24 2025 को निकलने वाली श्री श्याम निशान यात्रा एकादशी की वजह से निकाली जाएगी. एक निशान यात्रा के आयोजक श्री श्याम सरकार श्री,श्याम रसोई है तो दूसरी निशान यात्रा के आयोजक श्री श्याम दीवाने हैं. दोनों ही श्री श्याम गुट अपने अपने गुटों की निशान यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. कन्हैया मित्तल की वजह से पहले गुट श्री श्याम सरकार,श्री श्याम रसोई कि निशान यात्रा में एक तरफा भीड़ उमड़ने की ज्यादा उम्मीद है.
समस्त श्याम प्रेमी भक्तों से सादर निवेदन है कि इस पावन ग्यारस अर्जी निशान यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, बाबा श्याम का निशान उठाएं और अपने जीवन को पुण्य व भक्ति से आलोकित करें। इस दिव्य अवसर पर कीर्तन, भजन, इत्र वर्षा, फूलों की होली और बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
निशान अर्पित करने के पश्चात श्री श्याम प्रसाद का आनंद अवश्य लें और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। आइए, इस शुभ घड़ी में हम सब मिलकर श्याम प्रेम और भक्ति का अनुपम उत्सव मनाएं!
श्री श्याम निशान की रसीद श्री श्याम मंदिर पुजारी जी से प्राप्त करे!